Advertisement

7th Pay Commission: क्या कल केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा? DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी

महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों को उनके बेसिक सैलरी के ऊपर दी जाने वाली एक अतिरिक्त राशि है. इसका कैलकुलेशन बेसिक सैलरी पर किया जाता है और यह कर्मचारी की मंथली इनकम पर महंगाई के प्रभाव को कम करने में मदद करता है.

महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही अपडेट मिल सकता है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि DA बढ़ोतरी पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली आगामी कैबिनेट बैठक में किया जा सकता है, जो आमतौर पर बुधवार को होती है यानी कल हो सकती है. 

हालांकि, उससे पहले जनवरी 2025 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) का आंकड़ा सामने आया है, जो 0.5 अंक घटाकर 143.2 हो गया है. संभवत इसी आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. यह लगातार दूसरे महीने गिरावट का संकेत है, क्योंकि दिसंबर 2024 में AICPI-IW 0.8 अंक गिरकर 143.7 पर आ गया था. 

Advertisement

श्रम और रोजगार मंत्रालय का शिमला स्थित श्रम ब्यूरो, देश भर के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केन्द्रों में स्थित 317 बाजारों से प्राप्त खुदरा कीमतों के आधार पर, औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े मासिक आधार पर जमा करता है. श्रम ब्यूरो ने 13 मार्च, 2025 की एक प्रेस रिलीज में कहा कि जनवरी, 2025 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.5 अंक घटकर 143.2 हो गया.  

अभी इतना मिलता है महंगाई भत्ता 
महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों को उनके बेसिक सैलरी के ऊपर दी जाने वाली एक अतिरिक्त राशि है. इसका कैलकुलेशन बेसिक सैलरी पर किया जाता है और यह कर्मचारी की मंथली इनकम पर महंगाई के प्रभाव को कम करने में मदद करता है. वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके बेसिक सैलरी का 53% महंगाई भत्ते के रूप में मिलता है. 

Advertisement

श्रम ब्‍यूरो के अनुसार, औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति में मासिक आधार पर और जनवरी 2024 के AICPI-IW डेटा की तुलना में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है. जनवरी 2025 के लिए साल-दर-साल मुद्रास्फीति 3.10% दर्ज की गई, जो जनवरी 2024 में 4.59% से कम है. 

कितना बढ़ सकता है डीए? 
केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि निर्धारित करने के लिए AICPI-IW महंगाई डेटा का उपयोग करती है. 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी DA में 2% की बढ़ोतरी हो सकती है. ये बढ़ोतरी महीने-दर-महीने और साल-दर-साल AICPI-IW डेटा में गिरावट के कारण हो सकती है. 

सैलरी में होगी बड़ी ग्रोथ 
महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी से एंट्री लेवल के कर्मचारी, जैसे मल्टी टास्किंग स्टाफ, जिसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, के वेतन में 360 रुपये की वृद्धि होगी. वर्तमान में 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 9,540 रुपये डीए (53%) के रूप में मिलते हैं. 2% की वृद्धि के साथ, उनका डीए 9,900 रुपये हो जाएगा, जिससे उनके वेतन में 360 रुपये की वृद्धि होगी. अगर वृद्धि 3% होती, तो यह वृद्धि 540 रुपये होती, जिससे उनका डीए 10,080 रुपये हो जाता है. डीए बढ़ोतरी की घोषणा 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी. कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2025 से मिलने वाली अतिरिक्त राशि के आधार पर बकाया मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement