Advertisement

Aadhar Housing Finance: लिस्टिंग पर किया निराश... लेकिन अब ये IPO मचा रहा है धमाल, खरीदने के लिए उमड़े लोग

Aadhar Housing Finance के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबदरस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था, जिसे तीन दिनों के दौरान कुल 26 गुना से अधिक स‍ब्‍सक्राइब किया गया था. आईपीओ के तहत 315 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं.

आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Aadhar Housing Finance) के शेयरों ने आज लोगों को निराश किया है. आधार  हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 15 मई यानी आज फ्लैट हुई. हालांकि इसके बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निवेशकों की ओर से जबरदस्‍त खरीदारी के बाद बुधवार को हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर करीब 8 फीसदी चढ़कर 343 रुपये पर पहुंच गए. 

Advertisement

Aadhar Housing Finance के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबदरस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था, जिसे तीन दिनों के दौरान कुल 26 गुना से अधिक स‍ब्‍सक्राइब किया गया था. आईपीओ के तहत 315 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं. आज BSE पर इसकी 314.30 रुपये और NSE पर 315.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला. कर्मचारियों को इस आईपीओ के शेयर 23 रुपये के डिस्‍काउंट पर मिले थे, जिस कारण वे प्रॉफिट में हैं. 

कब खुला था ये आईपीओ? 
Aadhar Housing Finance IPO के तहत 3,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए गए थे. इस आईपीओ के तहत 3.17 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू वाले शेयर जारी किए गए थे और ऑफर फॉर सेल के लिए 6.35 करोड़ शेयर जारी हुए थे. आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 8 मई 2024 को ओपन हुआ और 10 मई 2024 को बंद हुआ. वहीं इस आईपीओ के तहत अलॉटमेंट 13 मई को हुआ था. ये शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट हुए हैं. 

Advertisement

कितना है इस आईपीओ का प्राइस बैंड?
Aadhar Housing Finance IPO का प्राइस बैंड ₹300 से ₹315 प्रति शेयर था. इस आईपीओ के एक लॉट में 47 शेयर हैं, जिसके तहत रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स कम से कम ₹14,805 का निवेश कर सकते हैं. हाई नेटवर्थ वालों को इसमें कम से कम 14 लॉट 658 शेयरों का खरीदना था, जिसकी कम से कम कीमत ₹207,270 थी. 

15 फीसदी था लिस्टिंग का अनुमान 
आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में जीएमपी ₹48 था, जो प्राइस बैंड से 15.24% ज्‍यादा था. इस आईपीओ को कुल  26.76  गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने  2.58 गुना सब्‍सक्राइब किया था. वहीं QIB ने  76.42 गुना और एनआईआई ने 17.33 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

(नोट- किसी भी आईपीओ या शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement