Advertisement

ABG Shipyard Bank Fraud मामले में आगे बढ़ी कार्रवाई, CBI की ऋषि अग्रवाल से पूछताछ

देश में बैंक धोखाधड़ी के सबसे बड़े मामले ABG Shipyard Bank Fraud Case में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए कंपनी के चेयरमैन ऋषि अग्रवाल से पूछताछ की है. ये मामला 22,842 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का है.

सीबीआई ने की ऋषि अग्रवाल से पूछताछ (File Photo) सीबीआई ने की ऋषि अग्रवाल से पूछताछ (File Photo)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • देश की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी का मामला
  • बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
  • जहाज बनाने और मरम्मत का काम करती है कंपनी

ABG Shipyard Bank Fraud Case में सीबीआई ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी ऋषि अग्रवाल से पूछताछ की है. मुंबई के रहने वाले अग्रवाल इस मामले में अन्य लोगों के साथ मुख्य आरोपी है. गुजरात की ABG Shipyard की बैंक धोखाधड़ी का मामला देश में अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है.

दोबारा हो सकती है पूछताछ
सूत्रों ने जानकारी दी है कि 22,842 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने ऋषि अग्रवाल से पूछताछ की है. इस मामले में उन्होंने पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है. 

Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक समूह के साथ हुई इस कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई  (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऋषि अग्रवाल के साथ-साथ कंपनी के अन्य प्रमोटरों और निदेशकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं, जांच एजेंसियों ने इन सभी के नाम से लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है. ताकि इनमें से कोई भी देश छोड़कर भागने की कोशिश ना कर सके.

सीबीआई कर रही ये जांच
एबीजी शिपयार्ड बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच एजेंसियां ऋषि अग्रवाल के अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियां चलाने, पैसों की हेरा-फेरी करने, धोखाधड़ी और बैंक के पैसों का गलत इस्तेमाल करने की जांच कर रही है.

ABG Shipyard गुजरात की कंपनी है. ये मुख्य तौर पर पानी के जहाज बनाने और उनकी मरम्मत का काम करती है. इसका मुख्य कार्यालय अहमदाबाद में है. 15 मार्च 1985 से काम कर रही इस कंपनी के शिपयार्ड दाहेज और सूरत में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement