Advertisement

अडानी के इन कंपनियों से डिगा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, बेच डाले शेयर... फिर धीरे-धीरे खरीदारी!

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. इस वजह से घरेलू म्यूचुअल फंड हाउसेज ने समूह के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटा दी थी. हालांकि, कुछ शेयरों में थोड़ी खरीदारी भी देखने को मिली थी.

अडानी के शेयरों में कम हुई म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी. अडानी के शेयरों में कम हुई म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने फरवरी के महीने में अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की है. फरवरी के महीने में म्यूचुअल फंड्स ने अडानी समूह की चार कंपनियों के शेयरों में से अपनी हिस्सेदारी घटा दी है, जिसमें अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज भी शामिल है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद फरवरी के महीने में अडानी समूह के शेयरों में अस्थिरता देखने को मिली थी. हालांकि, समूह के शेयर अब धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. लेकिन फरवरी के महीने में घरेलू फंड हाउसेज ने अडानी ग्रुप के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटा दी.

Advertisement

अडानी पोर्टस और अंबुजा सीमेंट्स में कम हुई हिस्सेदारी

अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), अडानी ग्रुप की इन दो कंपनियों के शेयरों में से म्युचुअल फंड्स ने बड़ी निकासी की है. अडानी पोर्ट्स में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी फरवरी में घटकर 3.46 फीसदी रह गई, जो जनवरी में 4.80 फीसदी थी. जनवरी में 10,37,30,269 शेयरों के मुकाबले फंड ने फरवरी में अडानी पोर्ट्स में 7,48,26,083 होल्ड किए.

घरेलू फंड हाउसेज की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 7.43 फीसदी से घटकर 6.05 फीसदी रह गई थी. प्राइम डेटाबेस के अनुसार, जनवरी में म्यूचुअल फंड्स ने अंबुजा सीमेंट्स में 14,76,25,066 शेयर या 7.43 प्रतिशत की कटौती की. दिसंबर में ये आंकड़ा 15,65,85,479 शेयर या 7.89 फीसदी रहा था. 

अडानी एंटरप्राइजेज में कम हुई हिस्सेदारी

फरवरी के महीने में अडानी एंटरप्राइजेज में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग गिरकर एक फीसदी से नीचे आ गई. जनवरी के महीने में होल्डिंग 1.02 फीसदी थी, जो फरवरी के महीने में कम होकर 0.88 फीसदी रह गई. अडानी टोटल गैस में म्यूचुअल फंड्स (Mutula Funds) की हिस्सेदारी 14,01,990 शेयर या 0.13 फीसदी रह गई. जनवरी के महीने में ये 14,97,398 शेयर या 0.14 फीसदी रही थी.

Advertisement

अडानी एंटरप्राइजेज में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 31 जनवरी को 1,16,54,223 शेयर या 1.02 प्रतिशत थी. वहीं, 31 दिसंबर को हिस्सेदारी 1,32,12,030 शेयर या 1.16 फीसदी थी. PRIME डेटाबेस के अनुसार, दिसंबर 2022 के अंत में होल्डिंग की राशि 5,097.66 करोड़ रुपये रही थी, जो जनवरी के अंत में कम होकर 3,465.85 करोड़ रुपये रह गई थी. अडानी ट्रांसमिशन में भी म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है और इसे 15,25,061 शेयर से 14,02,169 शेयर कर दिया.

इन शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी

इस बीच अडानी समूह के पांच शेयरों में म्युचुअल फंड्स ने खरीदारी भी की. हालांकि, खरीदारी बेहद की कम है. एसीसी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 8.63 फीसदी से बढ़कर 9.02 फीसदी हो गई. अडानी ग्रीन में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग 0.11 प्रतिशत रही, लेकिन अडानी कंपनी में उनके शेयरों की संख्या 17,40,150 से बढ़कर 17,70,894 हो गई. अडानी पावर में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग 1,93,353 शेयरों से बढ़कर 2,10,084 शेयर हो गई.

अडानी ट्रांसमिशन में होल्डिंग

अडानी ट्रांसमिशन में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग 14,02,169 से बढ़कर 14,28,798 हो गई. वहीं, अडानी विल्मर में शेयरों की संख्या 2,41,651 से बढ़कर 2,50,875 शेयर हो गई. जनवरी में अडानी ट्रांसमिशन में म्यूचुअल फंड्स के 14,97,398 शेयर थे, जबकि दिसंबर में 15,08,510 शेयर थे. अडानी ग्रीन एनर्जी में घरेलू फंडों के पास जनवरी के अंत में 17,40,150 शेयर थे, जबकि दिसंबर के अंत में 19,36,368 शेयर थे. (नोट: शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement