Advertisement

अडानी ग्रुप का इनकार, कहा- केवल अफवाह है, नहीं खरीद रहे हैं ये कंपनी

उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के बारे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह जेपी समूह के सीमेंट बिजनेस को खरीदने जा रहे हैं. अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि ये महज एक अफवाह है. उसकी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है.

गौतम अडानी (File Photo : PTI) गौतम अडानी (File Photo : PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

अंबुजा और एसीसी सीमेंट में होलसिम की हिस्सेदारी खरीदकर Cement King बने गौतम अडानी को लेकर एक चर्चा चल रही थी. वो ये उनकी कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज जयप्रकाश एसोसिएट समूह (JP Group) का सीमेंट कारोबार खरीदने जा रही है. अब इस खबर को लेकर अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) ने साफ किया है कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है.

अडानी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को साफ किया कि जेपी ग्रुप के सीमेंट बिजनेस का अधिग्रहण करने की उसकी कोई योजना नहीं है, ना ही वो इसके लिए किसी तरह का कैलकुलेशन कर रहा है. इस संबंध में मीडिया में बीते दिनों आई खबरों को लेकर वह टिप्पणी नहीं कर सकता है, अगर कंपनी से जुड़ी इस तरह की कोई योजना है तो सेबी के नियम-30 के मुताबिक वह इसकी जानकारी सार्वजनिक कर देगी.

Advertisement

उतरे जेपी ग्रुप के शेयर
अडानी समूह ने जैसे ही जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को खरीदने की खबर का खंडन किया. जेपी समूह के शेयर में गिरावट आने लगी, यह बीएसई पर 7.29% की गिरावट के साथ 10.56 रुपये पर और 8.77% की गिरावट के साथ 10.40 रुपये पर बंद हुआ.

हाल में अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होलसिम की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी. ये सौदा करीब 10.5 अरब डॉलर का रहा. इस तरह देश के इंफ्रा और मैटेरियल सेक्टर में ये अब तक की सबसे बड़ी डील रही. अडानी समूह ने आने वाले 5 साल में अपने सीमेंट कारोबार की कैपिसिटी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.

अभी कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है, जबकि 2030 तक उसने देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

कुछ दिन पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी समूह जेपी का सीमेंट कारोबार खरीद सकता है. जेपी समूह अभी सालाना 10.55 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन करती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement