Advertisement

निवेशकों में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में पतझड़, 20% टूटा Adani Green

रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है. अडानी ग्रीन से लेकर पावर तक के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर लगातार टूट रहे हैं. रिपोर्ट में सभी कंपनियों के लोन (Adani Group Debt) पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं. इस रिपोर्ट के आने क बाद अडानी पवार (Adani Power) से लेकर अडानी ग्रीन (Adani Green) समेत सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर पतझड़ की तरह टूट रहे हैं. 

Advertisement

इस रिपोर्ट का असर ऐसा पड़ा है कि केवल दो दिनों में अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) में से 2.37 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. सबसे अधिक अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के मार्केट कैप में गिरावट आई है. दो दिनों में इसके Mcap में 76,000 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई. अडानी समूह के 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

अडानी ट्रांसमिशन 

शुरुआती कारोबार में अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 19 फीसदी गिरकर 2034.30 रुपये पर आ गया. लेकिन जैसे ही कारोबार आगे बढ़ा ये 20 फीसदी टूट गया. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2,014.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा हैं. आज सुबह ये 2,406.05 रुपये पर ओपन हुआ था. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 4,236.75 रुपये है और लो लेवल 1,810.10 रुपये है. 

Advertisement

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर में आज लोअर सर्किट लग गया. अडानी विल्मर के शेयर में आज फीसदी की गिरावट है और ये 516.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सुबह के कारोबार में ये 525.00 रुपये पर ओपन हुआ और 527.65 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा. लेकिन इसके बाद ये टूटकर 516.85 रुपये पर आ गया.

अडानी पोर्ट्स 

अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर बीएसई पर आज 20 फीसदी टूटे हैं. 699 रुपये के साथ आज कारोबार की शुरुआत करने वाला ये स्टॉक 570.55 रुपये पर आ गया. बुधवार को ये 713 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज इस स्टॉक ने नया 52 वीक के लो लेवल 570.55 रुपये को छू लिया. अडानी पोर्ट का 62 वीक का हाई लेवल 987.85 रुपये रहा है. 

अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1,486 रुपये पर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए. 1,780 रुपये पर शुक्रवार की सुबह कारोबार की शुरुआत करने वाला अडानी ग्रीन का स्टॉक गिरकर 1,486 रुपये पर आ गया. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 3,050.00 रुपये रहा है. 

अडानी एंटरप्राइजेज

ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 18 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इस स्टॉक ने 3,335 रुपये पर आज सुबह कारोबार की शुरुआत की थी और गिरकर 2,757.80 रुपये पर आ गया है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 4,190 रुपये रहा है और लो 1,528.80 रुपये है.

Advertisement

अडानी पावर

अडानी पावर के शेयरों में आज 5 फीसदी की गिरावट आई है. 250 रुपये पर आज कारोबार की शुरुआत करने वाले अडानी पावर के शेयर 247.95 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. अडानी पावर के शेयर अपने एक साल के उच्च स्तर 432.80 रुपये से 46 फीसदी टूट चुके हैं.

अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में 20 फीसदी की गिरावट आई है. आज सुबह 3,477 रुपये पर ओपन होने वाला ये स्टॉक 2,928 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते सेशन में ये शेयर 3660 रुपये पर क्लोज हुआ था.
 

एसीसी सीमेंट्स

एसीसी सीमेंट्स के शेयरों में आज दूसरे दिन भी गिरावट आई है. शुक्रवारे को ACC के शेयर 13.70 फीसदी टूटे हैं. 2,176.55 रुपये पर कारोबार की शुरुआत करने वाला ये स्टॉक 1,869 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  ACC का स्टॉक का आज अपने 52 वीक के सबसे लो लेवल 1,732.60 रुपये पर पहुंच गया.

अंबुजा सीमेंट्स

अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में आज 17.99 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. पिछले सेशन में 460.20 रुपये पर बंद होने वाला ये स्टॉक फिलहाल 377.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 457.50 रुपये से कारोबार की शुरुआत करने वाला ये स्टॉक आज 345.15 रुपये के लो लेवल तक पहुंचा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement