Advertisement

कल बाजार बिखर गया, लेकिन अडानी ग्रुप के इन दो शेयर्स ने लगाई छलांग

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली.आज कारोबार शुरू होने से पहले बाजार प्री-ओपन सेशन में ही भारी नुकसान में था. लेकिन अडानी ग्रुप (Adani Group) के दो शेयरों ने शुरुआत में ही रफ्तार पकड़ ली और मजबूती के साथ बंद हुए.

अडानी के दो शेयर मजबूती के साथ हुए बंद अडानी के दो शेयर मजबूती के साथ हुए बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • अडानी ग्रीन मजबूती के साथ हुआ बंद
  • शेयर बाजार में भारी गिरावट

दुनिया भर के शेयर मार्केट (Global Share Market) इन दिनों भारी बिकवाली से जूझ रहे हैं. महंगाई और मंदी की आशंका से इनवेस्टर्स के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं और इसका असर भारतीय बाजार (India Share Market) पर भी पड़ा है. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली का आलम रहा. पहले सेशन में ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) व एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों औंधे मुंह गिरे और शाम तक रिकवर नहीं कर पाए. लेकिन इस गिरावट के बावजूद आडानी ग्रुप (Adani Group Share) के दो शेयर मजबूती के साथ बंद हुए.

Advertisement

रॉकेट हुए अडानी ग्रुप के शेयर

अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जहां एक तरफ शेयर बाजार 1400 अंकों तक टूटा वहीं, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी ग्रीन के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अडानी ट्रांसमिशन 1984.15 रुपये के साथ खुला और शाम होते-होते 0.75% के बढ़त के साथ 2057.15 पर बंद हुआ. एक तरफ बाजार गिर रहा था, दूसरी तरफ अडानी ट्रांसमिशन 2124.10 तक पहुंच गया और ये आज की उसकी सबसे ऊंची छलांग रही. अडानी ट्रांसमिशन का निचला स्तर 1984.15 रुपये रहा.

अडानी ग्रीन में उछाल

सोमवार को अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयर शुरुआती कारोबार 1839.95 रुपये तक पहुंच गए थे, लेकिन शाम-शाम होते-होते इसमें मामूली गिरावट आई और ये आज 1784.77 रुपये पर 2.53 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 1800.15 रुपये पर बंद हुआ था. इसमें 44.40 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Advertisement

बीएसई पर 10.50 बजे अडानी ग्रीन का शेयर 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 1802.35 पर पहुंच गया था. अडानी ग्रीन का 52 वीक हाई प्राइस 3,048 रुपये है और लो प्राइस 860.20 रुपये है.

सेंसेक्स की कंपनियों का ऐसा रहा हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 7.02 फीसदी के नुकसान में रहा. इसके बाद बजाज फाइनेंस 5.44 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.27 फीसदी, टेक महिंद्रा 4.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.46 फीसदी, टीसीएस 4.31 फीसदी और एनटीपीसी 4.09 फीसदी गिरा. इंफोसिस, एसबीआई, एलएंडटी,  विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टाटा स्टील जैसे शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा गिरे.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अकेली नेस्ले इंडिया का  शेयर मामूली 0.46 फीसदी की बढ़त में रहा. इससे पहले शुक्रवार को भी घरेलू बाजार में भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 1,016.84 अंक (1.84 फीसदी) गिरकर 54,303.44 अंक पर बंद हुआ था

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement