Advertisement

Adani Green की बढ़ी निगरानी तो भरभराकर टूटे शेयर, पांच स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट

अडानी एंटरप्राइजेज समेत शेयर बाजार में लिस्टेड सभी अडानी स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए. इस बीच पांच कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा. इनमें Adani Power, Adani Wilmar, Adani Green Energy, Adani Total Gas और Adani Transmission Ltd शामिल हैं.

अडानी को तीन दिन में 80000 करोड़ का घाटा अडानी को तीन दिन में 80000 करोड़ का घाटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

अडानी ग्रुप से लिए मंगलवार भारी नुकसान वाला साबित हुआ है. Gautam Adani की कंपनी अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयरों को एक्सचेंजों ने मंगलवार 28 मार्च से ASM फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज में डाला. इस खबर का असर ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया और सभी लाल निशान पर बंद हुए. इस बीच अडानी के पांच शेयरों में लोअर सर्किट लगा. 

Advertisement

अडानी के शेयरों पर दिखा असर 
स्टॉक एक्सचेंजों ने अडानी ग्रीन (Adani Green) की निगरानी ऐसे समय में बढ़ाई है, जबकि Adani Total Gas और Adani Transmission के शेयर बीते शुक्रवार को ही  लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज से पहले स्टेज में आए हैं. इस बीच निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े असर के कारण एक बार फिर से सभी अडानी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises Ltd के स्टॉक शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर 6.97% की गिरावट के साथ 1,602.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए. 

इन पांच स्टॉक्स में लोअर सर्किट
मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. इस बीच Adani Group के 10 स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा पांच कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा. इनमें Adani Power (5.00%), Adani Wilmar (4.99%), Adani Green Energy (5.00%), Adani Total Gas (5.00%) और Adani Transmission Ltd (5.00%) गिरकर बंद हुआ. 

Advertisement

अडानी के अन्य शेयरों में बड़ी गिरावट
पांच शेयरों में लोअर सर्किट के अलावा अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में से Adani Ports के स्टॉक्स 5.18% टूटकर 596.50 रुपये पर, New Delhi Television (NDTV) के शेयर 4.78% फिसलकर 174.20 रुपये,  Ambuja Cements के शेयर 2.97% की गिरावट के साथ 359.00 रुपये और ACC Ltd के स्टॉक्स 4.45% फिसलकर 1,610.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए. 

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के चलते बीते दिनों में ही ग्रुप के मार्केट कैप में करीब 80,000 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 23 मार्च को कारोबार की समाप्ति पर अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,70,730 करोड़ रुपये था, जो अब 8,90,750 करोड़ रुपये रह गया है. इसमें 79,980 करोड़ रुपये की कमी आई है. 

एक्सचेंजों ने इस मामले में मांगा स्पष्टीकरण 
इस बीच Adani Group को एक और झटका लगा है. दरअसल, हिंडनबर्ग के प्रकोप से उबरने की कोशिश के बीच ग्रुप की ओर से 2.15 अरब डॉलर की रिपेमेंट का जो दावा किया गया है, उसे लेकर Stock Exchanges ने स्पष्टीकरण मांगा है. गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसके बाद अडानी के शेयरों में जोरदार गिरावट आई थी.

Advertisement

भारी नुकसान उठाने के बीच निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए ग्रुप ने कर्जों का भुगतान करने को प्राथमिकता दी थी. वहीं अब 2.15 अरब डॉलर के रिपेंट पर सवाल उठाते हुए पब्लिश की गई The Ken की रिपोर्ट के बाद स्टॉक एक्सचेंजों ने ग्रुप से स्पष्टीकरण की मांग की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement