Advertisement

अब इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में Adani Group, 4100 करोड़ की लगाई बोली... शेयरों में आई तेजी

अडानी ग्रुप अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी में है. गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power) के लेंडर्स को 4100 करोड़ रुपये का ऑफर पेश किया है.

अडानी ग्रुप अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी में हैं. अडानी ग्रुप अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी में हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) एक बार फिर खरीदारी के मोड में आ चुका है. अडानी ग्रुप अब एक औॅर कंपनी खरीदने की तैयारी में हैं, जिसके लिए अडानी ग्रुप ने 4100 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. अडानी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power) के लेंडर्स को 4100 करोड़ रुपये का रिवाइज्‍ड ऑफर पेश किया है. थर्मल पावर कंपनी लैंको अमरकंटक अभी इनसॉल्‍वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है. 

Advertisement

अडानी ग्रुप ने पहले इतना दिया था ऑफर 
इस पावर कंपनी को खरीदने के लिए Adani Group ने 3650 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इकोनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, छह महीने के भीतर ही अडानी ग्रुप ने दूसरा ऑफर पेश किया है. इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि अडानी पावर लैंको अमरकंटक को खरीदने के लिए कितनी दिलचस्‍पी दिखा रही है. बता दें कि लैंको अमरकंटक पर भारी कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए कंपनी अपनी हिस्‍सेदारी बेच रही है. 

अडानी पावर को मिल सकती है चुनौती 
रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंस कॉरपोरेशन के नेतृत्‍व वाले कंसोर्टियम की एक योजना के तहत 95 फीसदी कर्जदाताओं ने वोटिंग की थी. इसके 10-11 महीने बाद ऑफर पेश किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी अडानी पावर के पास मौका है, क्‍योंकि  नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने पीएफसी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की 3,020 करोड़ रुपये की प्रक्रिया को मंजूर नहीं किया है. हालांकि Adani Power के लिए चुनौती यह हो सकता है कि दो डेट होल्‍डर्स भी इस बोली प्रक्रिया में शामिल हैं, जो कंपनी में  41% का कर्ज रखते हैं. 

Advertisement

अडानी के शेयरों में तेजी 
अडानी पावर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले सप्‍ताह के दौरान अडानी पावर स्‍टॉक 21.21 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, पिछले तीन महीने के दौरान स्‍टॉक ने 44.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. फरवरी में यह 132.40 रुपये प्रति शेयर पर था, लेकिन उसके बाद से यह स्‍टॉक इतनी तेजी से भागा है कि निवेशकों के पैसों को दोगुना से ज्‍यादा कर दिया है. फरवरी से अभी तक इसने 303% का रिटर्न दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement