Advertisement

'झूठी और निराधार है ये रिपोर्ट...' कोयले की सप्लाई में धोखाधड़ी के आरोपों पर Adani Group की सफाई

Adani Group को लेकर फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) के डॉक्युमेंट्स का हवाला देते हुए साल 2013 में कोयले की बिक्री में धोखाधड़ी की आशंका जताई गई थी.

अडानी ग्रुप ने विदेशी अखबार की रिपोर्ट को निराधार बताया अडानी ग्रुप ने विदेशी अखबार की रिपोर्ट को निराधार बताया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी है. हालांकि, इस बीच एक अखबार की रिपोर्ट में ग्रुप पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. लंदन स्थित फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि Adani Group द्वारा साल 2013 में निम्नस्तर के कोयले को उच्च मूल्य के ईंधन के रूप में बेचकर धोखाधड़ी की गई थी. अब इस मामले में समूह की ओर से एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी गई है और इस तरह के आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट में जताई गई धोखाधड़ी की आशंका

अडानी ग्रुप को लेकर फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) के डॉक्युमेंट्स का हवाला देते हुए साल 2013 में बिल्कुल लो-ग्रेड कोयले को हायर ग्रेड का कोयला बताते हुए उच्च मूल्य पर बेचकर अडानी ग्रुप द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की आशंका जताई गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसके अगले साल जनवरी 2014 में अडानी ग्रुप ने एक इंडोनेशियाई कंपनी से 28 डॉलर प्रति टन की कथित कीमत पर 'लो-ग्रेड' कोयला खरीदा था. इस शिपमेंट को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) को उच्च गुणवत्ता वाले कोयले के रूप में 91.91 डॉलर प्रति मीट्रिक टन की औसत कीमत पर बेच दिया गया था.

अडानी ग्रुप ने दी ये सफाई

इन आरोपों को लेकर अडानी ग्रुप की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है और ग्रुप के प्रवक्ता इस तरह के सभी आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे दावे कि अडानी ग्लोबल पीटीई लिमिटेड ने टेंडर और पीओ में निर्धारित गुणवत्ता मानकों की तुलना में टैनजेडको को घटिया कोयले की आपूर्ति की, पूरी तरह से गलत हैं. प्रवक्ता ने कहा कि आपूर्ति किए गए कोयले की एजेंसियों ने विभिन्न जगहों पर गहन गुणवत्ता जांच की और इससे स्पष्ट है कि कम गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति का आरोप न केवल निराधार और झूठा है. 

Advertisement

आरोपों की खबर का शेयर पर असर नहीं

अडानी ग्रुप को लेकर आई इस रिपोर्ट का असर बुधवार को थोड़ी देर के लिए दिखाई दिया और ग्रुप की फ्लैलशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर गिरकर 3075 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, लेकिन ये असर कुछ देर में ही खत्म हो गया और कारोबार खत्म होने पर अडानी का ये शेयर 3,134.75 रुपये पर पहुंचकर हरे निशान पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ये बढ़त के साथ 3156.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

ना केवल अडानी एंटरप्राइजेज, बल्कि अडानी पोर्ट, अडानी बिल्मर, अडानी पावर के शेयर भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जारी तेजी के चलते समूह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी उछाल आया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement