Advertisement

मार्केट में जबरदस्त वापसी करने में जुटा अडानी ग्रुप, समय से पहले चुकाया बड़ा कर्ज

अडानी समूह अब लगातार अपने निवेशकों का भरोसा जीतने में लगा है. ग्रुप ने बताया कि रविवार को उसने $2.15-बिलियन का मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग का समय से पहले ही पूरा भुगतान कर दिया है. इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण में लिए गए 500 मिलियन डॉलर का भी प्री-पेमेंट कर दिया गया है.

बिजनेस टाइकून गौतम अडानी का ग्रुप अब तेजी से निवेशकों का भरोसा जीतने में लगा है. (फाइल फोटो) बिजनेस टाइकून गौतम अडानी का ग्रुप अब तेजी से निवेशकों का भरोसा जीतने में लगा है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

Gautam Adani : महीनेभर से ज्यादा वक्त से मुश्किलों में घिरा रहा अडानी ग्रुप अब जबरदस्त तरीके से मार्केट में साख वापस बनाने की कोशिश में लगा है. सोमवार को बाजार खुलने से एक दिन पहले यानी रविवार को अडानी ग्रुप ने 2.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग (स्टॉक के बदले में लिया पैसा) का समय से पहले ही पूरा भुगतान कर दिया है. अडानी ग्रुप के लिए इस राशि का भुगतान करने के लिए 31 मार्च तक डेडलाइन थी. इस कदम को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को भारी नुकसान हुआ है. हर रोज उन्हें करीब 3 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा था. शेयरों की कीमतें गिरने के कारण Adani Group का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी गिरकर 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया था. इस रिपोर्ट के कारण निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़े विपरीत प्रभाव ने उनके हाथ से डीबी पावर, पीटीसी इंडिया और ओरियंट सीमेंट के साथ हुई डील भी छीन लीं. यही नहीं उन्हें अपना 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भी वापस लेना पड़ा. 

निवेशकों का भरोसा जीतने में लगा है अडानी ग्रुप

वहीं, अब अडानी ग्रुप लगातार अपनी छवि सुधारने के प्रयास में लगा हुआ है. ग्रुप ने ऐसे कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे निवेशकों का फिर से भरोसा जीता जा सके. ग्रुप का कहना है कि उसने अंबुजा सीमेंट अधिग्रहण के लिए जो 500 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद ली थी, उसका भी भुगतान कर दिया है. ग्रुप का कहना है कि ये कदम इक्विटी योगदान को बढ़ाने के प्रमोटर्स के वादे को पूरा करने की दिशा में किया गया है. बता दें कि प्रमोटर्स ने अंबुजा और एसीसी के लिए 6.6 अरब अमेरिकी डॉलर के कुल अधिग्रहण मूल्य में से 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है.

Advertisement

वित्तीय स्थिति में सुधार का संदेश दे रहा अडानी ग्रुप

माना जा रहा है कि 6 सप्ताह के भीतर 2.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पूरे प्री-पेमेंट किए जाने से अडानी ग्रुप का मजबूत प्रबंधन का संदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रायोजक स्तर पर निवेशकों को आश्वस्त करने का तरीका है. यह कदम कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार और अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के प्रयासों को दर्शाता है. यह कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य के बारे में बाजार को एक सकारात्मक संकेत भी भेजता है, जिसकी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद माहौल को सुधारने में बड़ी जरूरत के तौर पर देखा जा रहा था. 

अडाणी समूह अपना कर्ज कम करने और अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. नवंबर 2021 में समूह ने घोषणा की कि वह अगले दो वर्षों के भीतर अपने कर्ज को घटाकर जीरो कर देगा.

अडानी-हिंडनबर्ग विवाद में हुआ भारी नुकसान

जनवरी 2023 हिंडनबर्ग रिसर्च ने दो साल की जांच के निष्कर्षों को प्रकाशित किया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अडानी ने बाजार में हेरफेर और लेखा संबंधी गड़बड़ी की है. रिपोर्ट में अडानी पर 'कॉर्पोरेट इतिहास की सबसे बड़ी ठगी' करने का आरोप लगाया गया है, रिपोर्ट में कहा कि 'दशकों के दौरान स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी' की गई है. हिंडनबर्ग ने यह भी खुलासा किया कि वह अडानी समूह की कंपनियों में शॉर्ट पोजीशन रखता था. कुछ दिनों बाद अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर 413 पेजों का बयान जारी किया, जिसमें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गुमराह करने वाला बताया. इसे भारत पर सुनियोजित हमला के तौर पर जोड़ा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement