Advertisement

अडानी ग्रुप ने बताया- FY23 में रहा 'Record-Breaking Performance', गिनाईं उपलब्धियां

Adani Group Performance In FY23: अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,422 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इस दौरान कंपनी की आय 1.38 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई.

वित्त वर्ष 2022-23 में ईबीटीडीए में 36 फीसदी का आया उछाल वित्त वर्ष 2022-23 में ईबीटीडीए में 36 फीसदी का आया उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

इस साल 2023 में भले ही अमेरिका से जारी की गई एक रिपोर्ट से Adani Group को भारी नुकसान उठाना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह का वित्त वर्ष 2022-23 में परफॉर्मेंस रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है. अडानी ग्रुप की ओर से बताया गया है कि ग्रुप पोर्टफोलियो लेवल पर उसका एबिटा (EBITDA), पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 36 फीसदी बढ़ा है. 

Advertisement

भविष्य में जोखिम की संभावना नहीं!
Adani Group द्वारा पेश किया गया कंपनियों की कर-पूर्व आय का आंकड़ा इस बात का उदाहरण है कि पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट... सीमेंट, तेल से लेकर बिजली उत्पादन तक के क्षेत्र में कार्यरत गौतम अडानी की कंपनियों का वित्त वर्ष 23 में प्रदर्शन जोरदार रहा है. पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को शेयर की गई इस जानकारी में अडानी ग्रुप की ओर से बताया गया है कि लिस्टेड कंपनियों का बीते वित्त वर्ष एबिटा सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़त के साथ 57,219 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि ग्रुप की कंपनियों के सामने निकट भविष्य में ना तो पुनर्वित का कोई जोखिम है और ना ही नकदी की आवश्यकता है. 

अडानी एंटरप्राइजेज को हुआ इतना प्रॉफिट
अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,422 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इस दौरान कंपनी की आय 1.38 लाख करोड़ रुपये दर्ज की गई. यहां बता दें अडानी पोर्टफोलियो कंपनियां (Adani Portfolio Firms) यूटिलिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों में कार्यरत हैं और इसमें 83 फीसदी से अधिक एबिटा कोर इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों से उत्पन्न होता है, जो लगातार नकदी प्रवाह प्रदान करता है. 

Advertisement

ग्रुप पर कर्ज को लेकर ये दावा
आंकड़े पेश करते हुए गौतम अडानी के ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि Adani Group पर 31 मार्च, 2023 तक शुद्ध रूप से 1.86 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था. बीते दिनों ही ग्रुप ने 2.65 अरब डॉलर का कर्ज समय से पहले ही चुका दिया है. ये लोन शेयरों को गिरवी रखकर सीमेंट सेक्टर में एंट्री लेने के दौरान अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिया गया था. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उसका नेट डेट टु एबिटा रेश्यो 2.81 गुना हो गया है. 

हिंडनबर्ग का असर हो रहा कम!
बीते 24 जनवरी 2023 को शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसमें गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में हेर-फर और कर्ज को लेकर 88 गंभीर सवाल खड़े किए गए थे. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद निवेशकों के सेंटिमेंट पर इतना बुरा असर हुआ था, कि दो महीने के भीतर ही ग्रुप की कंपनियों के शेयर 85 फीसदी तक टूट गए थे. इसके साथ ही गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसकते हुए 37वें नंबर पर पहुंच गए थे.

Advertisement

हालांकि, अब अडानी के शेयरों में रिकवरी के चलते उनकी नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है और वे टॉप-10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 61.8 अरब डॉलर हो गई है और वे अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement