शेयर बाजार में इन दिनों लगातार गिरावट देखी जा रही है. वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 80 प्वाइंट गिरकर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा गिरा है, लेकिन सुस्त बाजार में भी अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पावर तक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.65 फीसदी चढ़कर 2,521 रुपये है. अडानी ग्रीन के शेयर 8 फीसदी चढ़कर 1237 रुपये, अडानी पावर के शेयर 5.87 फीसदी चढ़कर 549 रुपये, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 4 फीसदी चढ़कर 828 रुपये पर हैं. वहीं अडानी पोर्ट के शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है और यह 1259 रुपये पर है. अडानी विल्मर के शेयर में 1.22 फीसदी और अडानी टोटल गैस के शेयर में 2.70 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
अचानक अडानी के शेयरों में क्यों आई तूफानी तेजी?
Adani Group के शेयरों में तेजी की वजह पर नजर डालें तो FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने इस्तीफा दिया है. अब क्रिस्टोफर रे की जगह कुश पटेल लेंगे. क्रिस्टोफर रे के कार्यकाल में ही अदाणी ग्रुप पर रिश्वत के आरोप लगे थे. यूएस कोर्ट में गौतम अडानी समेत 8 लोगों के खिलाफ आरोप तय हुआ है. इस खबर के आने के बाद अडानी के शेयरों में निवेशक दांव लगा रहे हैं, जिस कारण अडानी के शेयरों में तेजी आई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे पर डोनाल्ड ट्रंप का भी बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि क्रिस्टोफर रे का इस्तीफा अमेरिका के लिए एक बड़ा दिन है. अब हम सभी अमेरिकियों के लिए कानून का शासन बहाल करेंगे. क्रिस्टोफर रे और FBI ने बिना किसी कारण के मेरे घर पर अवैध रूप से छापा मारा. ट्रंप ने कहा कि मुझपर अवैध रूप से महाभियोग चलाने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि काश पटेल एजेंसी के इतिहास में एफबीआई का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य नामित व्यक्ति हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले ही अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके समूह पर रिश्वत देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रीन के शेयरों में हुई थी. हालांकि इस आरोप के बाद अडानी ग्रीन कंपनी की ओर से बयान जारी हुआ और कहा गया कि ये सभी आरोप गलत हैं. इसके बाद अडानी के शेयरों में धुंआधार तेजी आई थी और अब एक बार फिर इन शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
aajtak.in