Advertisement

इन राज्यों में टोल प्लाजा खरीदने की तैयारी में अडानी, 3100 करोड़ में डील!

अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GRICL) के साथ अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है. कंपनी के अनुसार, इस समझौते के सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है और इसे अभी नियामकों की मंजूरी दी जानी बाकी है.

गौतम अडानी (फाइल फोटो) गौतम अडानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • अगले महीने पूरा हो सकता है समझौता
  • आंध्र प्रदेश में टोल सड़कों के दो स्ट्रेच

अडानी ग्रुप (Adani Group) की ब्रांच अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (Adani Road and Transport) आंध्र प्रदेश और गुजरात में टोल प्लाजा खरीने की तैयारी में है. अडानी ग्रुप ने कहा कि वो आंध्र प्रदेश और गुजरात में मैक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (MAIF) के टोल रोड पोर्टफोलियो का 3,110 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगा. 972 किलोमीटर के इस पोर्टफोलियो की रियायत अवधि काफी लंबी है और इसमें पश्चिम एवं दक्षिण भारत के अहम ट्रैफिक कॉरिडोर शामिल हैं. इसी पोर्टफोलियो में से अडानी ग्रुप हिस्सेदारी खरीदने वाली है.

Advertisement

कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण

अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GRICL) के साथ अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है. कंपनी आंध्र प्रदेश टोल रोड पोर्टफोलियो (STPL) में 100 फीसदी हिस्सेदारी और गुजरात टोल रोड पोर्टफोलियो (GRICL) में 56.8 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. इन दोनों कंपनियों में मैकक्वेरी एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर की 56.8 फीसदी और 100 फीसदी हिस्सेदारी है.

आंध्र प्रदेश में दो स्ट्रेच

कंपनी के अनुसार, इस समझौते के सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है और इसे अभी नियामकों की मंजूरी दी जानी बाकी है. STPL के आंध्र प्रदेश में टोल सड़कों के दो स्ट्रेच हैं. नेशनल हाइवे 16 (NH-16) पर टाडा से नेल्लोर, जो चेन्नई और आंध्र प्रदेश में कृष्णापट्टनम जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाह को जोड़ता है. इसकी लंबाई 110 किमी है. दूसरा NH-65 पर नंदीगामा से इब्राहिमपट्टनम और वहां से विजयवाड़ा तक है. यह 48 किमी लंबा है और दक्षिण के प्रमुख मेट्रो शहरों को जोड़ता है.

Advertisement

गुजरात में टोल रोड स्ट्रेच

गुजरात में GRICL के टोल रोड स्ट्रेच हैं. पहला अहमदाबाद से मेहसाणा तक SH- 41 पर 51.6 किमी लंबा है. यह ट्रैफिक को उत्तरी गुजरात के कॉरिडोर से जोड़ता है. दूसरा वड़ोदरा से हलोल स्टेट हाइवे-87 पर 31.7 किमी लंबा है. 

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) टॉप-10 अमीरों की सूची में दबदबा बनाए हुए हैं. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय उद्योगपति की की दौलत जिस तेजी से बढ़ रही है, उसे देश इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वे जल्द ही तीसरे सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं. 

बीते सप्ताह गौतम अडानी की नेट वर्थ (Net Worth) 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 131.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. हाल ही में अडानी ग्रुप ने 5जी स्पेक्ट्रम लिए 212 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement