Advertisement

Adani-Hindenburg Case: अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला, जानें क्‍या होंगे इसके मायने

सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) में बचे हुए दो अन्‍य जांच के लिए तीन महीने का और समय दिया है. वहीं सेबी की अबतक हुई जांच को सही बताया है.

गौतम अडानी गौतम अडानी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) और हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि SEBI की जांच रिपोर्ट को गलत नहीं ठहराया जा सकता है. 3 जजों की बेंच ने कहा कि सेबी की जांच उचित है और वह इस मामले की जांच के लिए सही एजेंसी है. सेबी ने अडानी-हिडनबर्ग केस (Adani-Hindenburg Case) पर 24 में से 22 मामले की जांच पूरी कर ली है और अभी भी दो मामले की जांच बची हुई है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को तीन महीने तक का समय दिया है. इस समय के दौरान सेबी को अडानी के सभी मामलों में जांच पूरी करनी होगी. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि सत्य की जीत हुई है, सत्‍यमेव जयते. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे. भारत की विकास राह में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा, जय हिंद. दूसरी ओर SC के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. कुछ शेयर 15 फीसदी तक उछल गए थे. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मायने क्‍या? 
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से यह लगभग साफ हो चुका है कि सेबी की जांच सही रास्‍ते पर है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सबूत के तौर पर मानने से इनकार किया है. अडानी ग्रुप की कंपनियों पर लगे 24 आरोपों में से 22 की जांच में क्लिन चिट मिली है. हालांकि SEBI अभी 2 और मामले की जांच तीन महीने में पूरी करेगी. SC के अभी तक के फैसले से कहा जा सकता है कि अडानी ग्रुप पर कोई संकट (Adani Group Crisis) नहीं है. ऐसे में अडानी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा पूरी तरह से लौट सकता है, जिस कारण अडानी ग्रुप के शेयर खरीदारों को फायदा होगा. इसके साथ ही कंपनी का कारोबार भी बढ़ेगा और अडानी ग्रुप पूरी तरह से अपने बिजनेस पर फोकस रहेगा. 

Advertisement

SC फैसले से पहले शेयरों में तूफानी तेजी 
बुधवार को सुब‍ह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप पर फैसला आने के बाद अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयर तेजी से चढ़ गए. अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन (Adani Energy Solutions Share) के शेयर सबसे ज्‍यादा 15 फीसदी तक चढ़ गए. इसके बाद अडानी टोटल गैस 10 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 8 फीसदी, अडानी पावर (Adani Power Share) 5 फीसदी, अडानी इंटरप्राइसेस करीब 8 फीसदी और अडानी के अन्‍य शेयर भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद धड़ाम हुए थे शेयर 
गौरतलब है कि 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट (Hindenburg Report) पेश की थी, जिसके बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयर तेजी से धड़ाम हुए थे. सेबी की जांच के बाद 24 नवंबर को अडानी ग्रुप पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी. इसमें सेबी पर लगाए जा रहे आरोपों को नकारते हुए फैसला सुरक्षित रखा था. इसके बाद से ही इसके शेयरों में तूफानी तेजी रही. अब तीन महीने बाद अडानी के दो अन्‍य मामलों में फैसला आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement