Advertisement

Adani Business Plan: सीमेंट कारोबार पर अडानी का बढ़ता वर्चस्व, हो सकती है ये बड़ी डील

अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को जून तिमाही की रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी बताया है कि उसे जून की तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 फीसदी से अधिक बढ़ा है. अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अडानी समूह सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है.

अडानी ग्रुप करने जा रहा बड़ी डील. अडानी ग्रुप करने जा रहा बड़ी डील.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

अडानी समूह (Adnai Group) सीमेंट सेक्टर में अपनी दावेदारी और मजबूत करने की तैयारी में है. खबर है कि अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) सांघी इंडस्ट्रीज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट करने के करीब पहुंच गई है. रॉयटर्स ने इस मामले की जानकारी रखने वाले सोर्स के हवाले लिखा कि अंबुजा सीमेंट्स इस डील की घोषणा बुधवार को कर सकता है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि अंबुजा सीमेंट्स सांघी इंडस्ट्रीज में कितनी फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा. लेकिन ये कहा जा रहा है कि तैयारी मेजॉरिटी स्टेक खरीदने की है. 

Advertisement

दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक

अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अडानी समूह सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है. इसकी सीमेंट उत्पादन की ज्वाइंट कैपिसिटी 65 मिलियन टन से अधिक है. इसके पूरे भारत में दर्जन भर से अधिक प्रोडक्शन प्लांट हैं. दूसरी ओर जिस सांघी इंडस्ट्रीज को खरदीने की तैयारी में अडानी ग्रुप है, उसकी उत्पादन क्षमता 6.1 मिलियन मिट्रिक टन प्रति वर्ष है. सूत्रों में से एक ने रॉयटर्स को बताया कि यह डील सांघी इंडस्ट्रीज के वैल्यू को 6,000 करोड़ रुपये या 729 मिलियन डॉलर मानकर किया गया था. 

कंपनी का मुनाफा बढ़ा

अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को जून तिमाही की रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी बताया है कि उसे जून की तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31.21 फीसदी बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 865 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने कहा कि तिमाही उसका नेट रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.46 फीसदी बढ़कर 8,713 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,033 करोड़ रुपये था.

Advertisement

अंबुजा, अपनी सहायक कंपनी एसीसी के साथ देश भर में 14 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 16 सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के साथ 67.5 मिलियन टन उत्पादन की क्षमता रखती है.

दबाव में शेयर

शानदार नतीजों के बावजूद अंबुजा के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. शेयर दोपहर के कारोबार के दौरान 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 453.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक सुबह 462.00 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ और 469.35 रुपये के हाई तक पहुंचा. इसका लो 450.00 रुपये रहा. 

सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार तेजी

दूसरी तरफ सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज सुबह के कारोबार में सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बुधवार सुबह 11 बजे सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 4.97 फीसदी या 4.75 रुपये की तेजी के साथ 100.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

सांघी इंडस्ट्रीज सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्ट्स का उत्पादन और मार्केटिंग करती है. कंपनी तीन प्रमुख प्रकार के सीमेंट बनाती है. साधारण पोर्टलैंड सीमेंट, पोर्टलैंड पॉजोलाना सीमेंट और पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement