Advertisement

इस कदम से निवेशकों का भरोसा जीतेगा अडानी ग्रुप, शुरू किया बॉन्ड बायबैक

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट ने बॉन्ड बायबैक की शुरुआत की है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट आने के बाद पहली बार अडानी ग्रुप ने ये कदम उठाया. इसके जरिए वो निवेशकों के विश्वास को कायम रखना चाहता है.

अडानी ग्रुप के चेयरमैन-गौतम अडानी. अडानी ग्रुप के चेयरमैन-गौतम अडानी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने बॉन्ड बायबैक की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो बकाया 3.375 फीसदी सीनियर नोट्स में से 130 मिलियन डॉलर वापस खरीदने की योजना बना रही है. 24 जनवरी 2023 को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पहली बार अडानी ग्रुप ने बॉन्ड बैयबैक की शुरुआत की है. कंपनी इस कदम से अपने निवेशकों का भरोसा जीतना चाहती है. APSEZ ने कहा कि 3.375 फीसदी डॉलर-मूल्यवर्ग के बॉन्ड 2024 में मच्योर होंगे.

Advertisement

निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेंडर प्रस्ताव का उदेश्य आंशिक रूप से शॉर्ट टर्म में कर्ज के मैच्योर होने से पहले भुगतान करना है. साथ ही निवेशकों को बताना भी है कि लिक्विडिटी की स्थिति सामान्य है. इसके जरिए कंपनी निवेशकों का विश्वास हासिल करना चाहती है. इस प्रस्ताव के सफल समाप्ति के बाद कंपनी को उम्मीद है कि 520,000,000 अमेरिकी डॉलर के नेट बकाया रहेंगे. इस टेंडर प्रस्ताव के बाद कंपनी अगली चार तिमाहियों में लगभग 130,000,000 अमेरिकी डॉलर के बकाया नोटों को नकद में खरीदने की पेशकश करना चाहती है.

इन बैंकों को बनाया लीड मैनेजर

कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी लिक्विडी की स्थिति और बाजार की स्थितियों के साथ-साथ मूल्य निर्धारण जैसी अन्य शर्तों के अधीन इस योजना को गति दे सकती है या स्थगित कर सकती है. इनमें से प्रत्येक किश्त के लिए अलग से घोषित की जाएगी.

Advertisement

APSEZ ने टेंडर ऑफर के लिए बार्कलेज बैंक PLC, DBS बैंक, अमीरात NBD बैंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, MUFG सिक्योरिटीज एशिया लिमिटेड सिंगापुर ब्रांच, SMBC निक्को सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड को डीलर मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि टेंडर ऑफर के लिए मोरो सोडाली लिमिटेड सूचना और टेंडर एजेंट हैं.

हिंडनबर्ग ने दिया था जोरदार झटका

यह घोषणा हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आने के तीन महीने के बाद आई है. रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को जोरदार झटका दिया था. अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाजेशन में लगभग 114 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. रिपोर्ट के आने से पहले अडानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद थे, लेकिन देखते-ही-देखते महीनेभर में 37वें पायदान पर खिसक गए थे.

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेरफेर, अकाउंट फ्रॉड और अन्य वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था. हालांकि,  गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement