Advertisement

अडानी पोर्ट्स खरीदेगी आंध्र के गंगावरम बंदरगाह का बड़ा हिस्सा, चढ़ गए शेयर 

अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है. इस खबर के आते ही अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 749.85 रुपये पर पहुंच गए.

गौतम अडानी समूह की कंपनी है अडानी पोर्ट्स (फाइल फोटो) गौतम अडानी समूह की कंपनी है अडानी पोर्ट्स (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • अडानी पोर्ट्स ने किया ऐलान
  • गंगावरम पोर्ट में खरीदेगी हिस्सा
  • 1954 करोड़ करोड़ रुपये की डील

अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम पोर्ट में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी 1,954 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी लेगी. इस खबर के आते ही गुरुवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए. 

इस खबर के आते ही अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 765 रुपये तक पहुंच गए. अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 31.5 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है. 

Advertisement

1,954 करोड़ रुपये का सौदा

गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी यह हिस्सा Warburg Pincus समूह की कंपनी विंडी लेकसाइड इनवेस्टमेंट से खरीदेगी. यह सौदा 1,954 करोड़ रुपये का हुआ है और अभी इस पर नियामक की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है. 

APSEZ के सीईओ करन अडानी ने बताया, 'जीपीएल का हिस्सा खरीदना पोर्ट और लॉजिस्ट‍िक नेटवर्क को तैयार करने की हमारी लगातार चल रही रणनीति का हिस्सा है.' गौरतलब है कि पिछले महीने ही अडानी ने दिघी पोर्ट को 705 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

एक महीने में 31 फीसदी चढ़े शेयर 

पिछले चार दिन में अडानी पोर्ट्स का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. गुरुवार को यह शेयर 735 रुपये पर खुला और 2.78 फीसदी चढ़कर 749.85 रुपये पर पहुंच गया. एक महीने में यह शेयर करीब 31 फीसदी चढ़ चुका है. 

Advertisement

गंगावरम पोर्ट आंध्र प्रदेश के विजाग बंदरगाह के पास ही है. इसकी क्षमता करीब 6.4 करोड़ टन सालाना (mtpa) की है. इसे आंध्र सरकार ने 2059 तक रियायत देने का ऐलान किया है. यह हर मौसम में उपयोगी गहरे जल वाला बंदरगाह है, जहां बड़े जहाज आ सकते हैं. इसके पास करीब 1,800 एकड़ का फ्री होल्ड लैंड है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement