Advertisement

Adani Ports ने पेश किए दमदार नतीजे, जल्द एक और कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री!

कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (Consolidated Net profit) 77.04 फीसदी बढ़कर 1,341.69 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 757.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

अडानी पोर्ट के नतीजे अडानी पोर्ट के नतीजे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • अडाणी पोर्ट्स के मुनाफे में 77 फीसदी का उछाल
  • कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1341 करोड़ रुपये
  • कंपनी की आय बढ़कर 4,938.43 करोड़ रुपये

Adani Ports Q1 results: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (Consolidated Net profit) 77.04 फीसदी बढ़कर 1,341.69 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 757.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Advertisement

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि वित्त-वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान आय बढ़कर 4,938.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले समान अवधि में 2,749.46 करोड़ रुपये थी. वहीं पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,805.24 करोड़ रुपये से 3,464.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

मंगलवार को अडानी पोर्ट के शेयर Stock Market में करीब 2 फीसदी चढ़कर 707.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहे हैं. इस बीच अडानी ग्रुप की एक और कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक दे सकती है.   

खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar LTD) ने सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किया है. कंपनी फार्चून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है. देश में फॉर्चून ब्रांड ऑयल का बाजार में करीब 20% हिस्सेदारी है.

Advertisement

फिलहाल शेयर बाजर में अडानी ग्रुप की 6 कंपनियां लिस्टेड हैं. जिसके नाम अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस और अडानी एंटरप्राइजेज शामिल है. इस ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement