Advertisement

अडानी पोर्ट्स के स्टॉक की जोरदार छलांग, एक्सपर्ट्स बोले- 800 के पार जाएगा ये शेयर

अडानी पोर्ट्स के शेयरों ने जोरदार छलांग लगाई है. अपने लो लेवल से ये स्टॉक रिकवर हो रहा है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिलेगी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इस स्टॉक में भारी गिरावट आई थी.

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में उछाल. अडानी पोर्ट्स के शेयरों में उछाल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports Share) के शेयर बुल रन पर हैं. अडानी ग्रुप के शेयर अब हिंडनबर्ग के झटके से उबर रहे हैं. ये स्टॉक 24 जनवरी को 761.20 रुपये पर थे. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट आई और ये 48.11 फीसदी टूटकर तीन फरवरी को 394.95 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए थे. हालांकि, अब ये स्टॉक काफी हद तक रिकवरी कर चुका है और शुक्रवार को 699.00 रुपये पर बंद हुआ. मार्केट के जानकारों का मानना है कि आगे अभी अडानी पोर्ट्स के स्टॉक और तेजी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

76 फीसदी की तेजी

अडानी पोर्ट्स के शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल से 76 फीसदी की रिकवरी कर चुके हैं. फाइनेंसियल सर्विस फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड स्टॉक की 100 प्रतिशत बाय रेटिंग दी है. Tips2trade के अभिजीत ने कहा कि लोन के प्री-पेमेंट की मदद से गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने तकनीकी रूप से मजबूत पुलबैक ने अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी से सुधार किया है. तकनीकी रूप से 716 रुपये पर इसे मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा.

मजबूती के साथ हुआ क्लोज

शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर अपने पिछले बंद 697.25 के मुकाबले मजबूती के साथ 699 पर क्लोज हुए. लार्ज कैप स्टॉक बीएसई पर 684 रुपये पर ओपन हुआ और 701 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा, जबकि इसका लो 680 रुपये रहा. अडानी पोर्ट्स के शेयरों में एक साल में 4.65 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल की शुरुआत से अब तक 14.87 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement

बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपये रहा. बीते दिन फर्म के कुल 6.32 लाख शेयरों ने बीएसई पर 43.69 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए. 20 सितंबर 2022 को स्टॉक 987.90 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा था.

810 रुपये तक पहुंच सकता है स्टॉक

घरेलू ब्रोकरेज ICICIdirect ने दो मार्च को 623.20 रुपये के बंद भाव पर 28 प्रतिशत की संभावित बढ़त का सुझाव देते हुए, अडानी पोर्ट्स के स्टॉक पर 800 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया था. ICICIdirect ने कहा कि अडानी पोर्ट्स लिमिटेड 25 प्रतिशत के साथ भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को 810 रुपये के उचित मूल्य पर आंकते हुए अडानी पोर्ट्स पर 'बाय' कॉल असाइन किया है.

हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को पब्लिश अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेल फर्मों के माध्यम से स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी उथल-पुथल मचा दी. हालांकि, अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement