Advertisement

Adani Port : 22 अप्रैल को अडानी की इस कंपनी की बड़ी बैठक, हो सकता है ये फैसला!

Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद भारी नुकसान झेलने और ग्रुप की कंपनियों के निवेशकों का जो भरोसा डगमगाया था, उसे दोबारा बहाल करने के लिए Adani Group कई कदम उठा रहा है. फिलहाल, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 25वें पायदान पर मौजूद हैं.

अडानी ग्रुप ने इस अहम बैठक के संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी अडानी ग्रुप ने इस अहम बैठक के संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें बाजार की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में डेट सिक्योरिटीज के डॉलर या रुपये में आंशिक बाय बैक को लेकर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है. ये बैठक 22 अप्रैल को प्रस्तावित है. अडानी ग्रुप की ओर से इस संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी गई है. 

Advertisement

शेयर बाजार को भेजी जानकारी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group की ओर से नियामकीय फाइलिंग में कहा गया है कि Adani Ports की 22 अप्रैल की बैठक में आंशिक Buy Back को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. Adani Ports अडानी ग्रुप की तमाम कंपनियों में कमाई कराने के मामले में सबसे आगे रही है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो 90 के दशक में अडानी साम्राज्य को विस्तार देने का श्रेय भी अडानी पोर्ट्स को ही जाता है. इस साल अडानी के सबसे बुरे दौर में भी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे कम गिरावट देखने को मिली है. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुआ बड़ा नुकसान
इस साल के शुरुआती महीने जनवरी में अडानी ग्रुप को लेकर अमेरिकी शॉर्च सेलर फर्म हिंजनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से Adani Stocks का बुरा हाल है और इसका असर करीब ढाई महीने बाद भी जारी है. हालांकि, मार्च 2023 के अंत में अडानी की कंपनियों के शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को जरूर मिली है. Hindenburg रिसर्च की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों पर कर्ज का बोझ बहुत अधिक बढ़ गया है और शेयरों के कीमत में हेर-फेर करते हुए उतार-चढ़ाव किया जा रहा है.

Advertisement

निवेशकों का भरोसा बहाल करने की पहल
अमेरिकी शॉर्ट सेलर की इस रिपोर्ट ने निवेशकों के सेंटिमेंट पर बेहद विपरीत असर डाला और रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद अगले ही कारोबारी दिन से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए थे. हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर जहां ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया था, तो वहीं दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद गौतम अडानी महीनेभर में ही 34वें पायदान पर खिसक गए थे.

भारी नुकसान झेलने और इस रिसर्च रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की कंपनियों के निवेशकों का जो भरोसा हिला, उसे दोबारा बहाल करने के लिए Adani Group कई कदम उठा रहा है. फिलहाल, Forbe's के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी 46.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अरबपतियों की लिस्ट में 25वें पायदान पर काबिज हैं.  

अडानी पोर्ट्स के शेयर में तेजी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Sensex-Nifty में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. इस बीच Adani Ports का शेयर भी शुरुआत से ही हरे निशान पर बना हुआ है. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.38 बजे तक अडानी पोर्ट्स का स्टॉक करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 664.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

इस दौरान Adani Power Ltd 3.90 फीसदी उछलकर 194.60 रुपये पर और Adani Wilmar Ltd 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 413.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. NDTV के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि अडानी की अन्य शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement