Advertisement

फिर रॉकेट बने अडानी के ये 2 शेयर, Adani Power ने तो बना दिया रिकॉर्ड

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल ने अडानी समूह के इस स्टॉक को अपने ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया है. उसके बाद अब तक के सात सेशन में इसका भाव 35 फीसदी चढ़ चुका है. यानी सोमवार के कारोबार में लगातार सातवां ऐसा सेशन रहा, जब अडानी पावर के स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया.

वापस लौट आई रैली वापस लौट आई रैली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • 7 दिन में 35% चढ़ा अडानी पावर
  • अडानी विल्मर 5 दिन में 23% ऊपर

Adani Power All Time High: अडानी समूह (Adani Group) के दो मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) कुछ दिनों के करेक्शन के बाद फिर रॉकेट बन गए हैं. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) में फिर से चमक लौट आई है. दोनों स्टॉक पिछले कुछ दिनों से लगातार चढ़ने लगे हैं. अडानी पावर ने तो ऐसी रैली दिखाई है कि इस स्टॉक का भाव नए ऑल टाइम हाई (All Time High) पर पहुंच गया है.

Advertisement

सात दिनों से रोज अपर सर्किट

अडानी पावर के स्टॉक पर आज के कारोबार में अपर सर्किट (Adani Power Upper Circuit) लगा. ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल ने अडानी समूह के इस स्टॉक को अपने ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया है. उसके बाद अब तक के सात सेशन में इसका भाव 35 फीसदी चढ़ चुका है. यानी सोमवार के कारोबार में लगातार सातवां ऐसा सेशन रहा, जब अडानी पावर के स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया.

अब इतना हो गया मार्केट कैप

अडानी पावर ने आज 2.9 फीसदी की तेजी के साथ 321 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 327.5 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को यह 5 फीसदी मजबूत होकर 311.95 रुपये पर रहा था. आज इसके 8.41 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 27.37 करोड़ रुपये का टर्नओवर जेनरेट हुआ. अभी बीएसई पर कंपनी का एमकैप 1.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो चंद दिनों पहले गिरकर 01 लाख करोड़ रुपये से भी नीचे आ गया था.

Advertisement

5 दिनों में इतना चढ़ा अडानी विल्मर

अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने भी आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले मजबूत होकर 731.90 रुपये पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को यह स्टॉक 701.65 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 736.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक का भाव 23.40 फीसदी ऊपर गया है. इसका एमकैप अभी 95,747.32 करोड़ रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement