Advertisement

Adani Group: बिक गईं अडानी ग्रुप की दो कंपनियां! 540 करोड़ में हुई डील, किसने खरीदी?

अडानी ग्रुप की दो सहायक कंपनियों को बेचने के लिए अडानीकॉनेक्‍स के साथ एक एएमयू पर हस्‍ताक्षर किया गया है. इन दोनों सहायक कंपनियों की 100 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने के लिए डील हुई है.

अडानी ग्रुप अडानी ग्रुप
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

Adani Group की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने बताया कि उसने अपनी दो पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्‍स‍िडरी कंपनियों की 100 फीसदी हिस्‍सेदारी बेची है. एविसेडा इंफ्रा पार्क (AIPL) और इनोवेंट बिल्‍डवेल प्राइवेट लिमिटेड (IBPL) को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप की ही कंपनी अडानीकॉनेक्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ डील हुई है. यह डील  540 करोड़ रुपये में की गई है. 

स्टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बिक्री पूरी होने पर AIPL और IBPL पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनियां नहीं रहेंगी. नियामक फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार AIPL को 190 करोड़ रुपये और IBPL को 350 करोड़ रुपये में बेचने के लिए डील हुई है. 

Advertisement

क्‍या करती है अडानीकॉनेक्‍स? 
AdaniConnex प्राइवेट लिमिटेड Adani Enterprises की एक प्रमोटर समूह की कंपनी है. यह कंपनी EdgeConneX के बीच 50:50 का संयुक्त कारोबार है. यह ग्‍लोबल स्‍तर पर डेटा केंद्र विकसित करने और प्रबंधित सेवाओं और अन्य संबंधित सेवाएं प्रोवाइड कराती है. यह कंपनी सहायक सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में भी शामिल है. 

कबतक पूरी हो जाएगी डील 
दोनों कंपनियों के बीच डील अभी पूरी नहीं हुई है. अभी लेनदेन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फाइलिंग में बताया गया है यह डील 31 मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी. अडानी पावर लिमिटेड बीएसई पर गुरुवार को 22.85 रुपये या 4.40 फीसदी की बढ़त के साथ 542.50 रुपये पर बंद हुआ.

अडानी पावर का मुनाफा 
अडानी पावर को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2738 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में सिर्फ 8.8 करोड़ रुपये पर था. वहीं चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 67 फीसदी तक बढ़ा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 12,991.4 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7764.4 करोड़ रुपये पर थी.

Advertisement

अडानी पावर के मैनेजमेंट में बदलाव 
कंपनी के मैनेजमेंट में भी बदलाव किया गया है. कंपनी ने नए  CFO के तौर पर दिलीप कुमार झा को नियुक्‍त किया है. ये 1 अप्रैल 2024 से अडानी पावर के CFO का पद संभालेंगे. दिलीप अडानी ग्रुप के साथ 2010 से जुड़े हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement