Advertisement

एक साल में आठ गुना हुआ पैसा, अडानी ग्रुप के इस शेयर का आपने उठाया फायदा?

पिछले साल 24 मई को यह शेयर 173.90 रुपये का था. मंगलवार यानी 25 मई को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ. यानी एक साल में यह शेयर करीब आठ गुना हो चुका है. एक साल पहले इस शेयर में जिसने एक लाख रुपये भी लगाए होंगे, आज बढ़कर आठ लाख रुपये हो चुके होंगे. 

अडानी ट्रांसमिशन ने दिलाया जबरदस्त फायदा अडानी ट्रांसमिशन ने दिलाया जबरदस्त फायदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • अडानी समूह की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
  • एक साल में इसके शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न

कोरोना संकट के बीच भी पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त हुई है. लेकिन इसमें भी कुछ शेयरों की तेजी चकित करने वाली रही है. ऐसा ही एक शेयर है अडानी ट्रांसमिशन जिसकी कीमत पिछले एक साल में करीब आठ गुना बढ़ गई है. 

अडानी ग्रुप के अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में हाल के दिनों में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई है. पिछले बुधवार यानी 19 मई को यह शेयर 1292 रुपये का था, लेकिन इसके बाद इस हफ्ते मंगलवार को यानी 25 मई को यह बढ़कर 52 हफ्ते की उंचाई 1,589.30 पर पहुंच गया. हालांकि अंत में यह 1450 रुपये पर बंद हुआ. यानी एक हफ्ते में ही इसमें करीब 12 फीसदी की बढ़त हुई.  

Advertisement

पिछले साल 24 मई को यह शेयर 173.90 रुपये का था. यानी एक साल में यह शेयर करीब आठ गुना हो चुका है. तो एक साल पहले इस शेयर में जिसने एक लाख रुपये भी लगाए होंगे, आज बढ़कर आठ लाख रुपये हो चुके होंगे. बुधवार को यह शेयर थोड़ी गिरावट के साथ 1419.95 रुपये पर खुला.  

अडानी समूह की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

यह मार्केट कैप के हिसाब से अडानी समूह की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. मंगलवार को बीएसई पर इसका मार्केट कैप 1,59,543.95 करोड़ रुपये था. यह कंपनी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार करती है. इसने एक साल में निवेशकों को 700  फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में सेंसेक्स ने 60 फीसदी के करीब ही रिटर्न दिया है. 

इस साल यानी जनवरी 2021 से अब तक इस शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है. अडानी ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी है जिसका मार्केट कैप 2,05,605.32 रुपये है. 

Advertisement

मार्च तिमाही में जबरदस्त कमाई

मार्च तिमाही में अडानी ग्रीन को जबरदस्त कमाई हु्ई थी. कंपनी ने इस दौरान 257 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का मुनाफा महज 59 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 3 फीसदी बढ़कर 2,276 करोड़ रुपये रही. 

यह भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है और इसका लक्ष्य साल 2022 तक 20,000 सीकेटी किमी तक ट्रांसमिशन लाइन बिछाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement