Advertisement

अगले सप्ताह आ रहा Adani की इस कंपनी का IPO, घर-घर तक है पहुंच

Adani Wilmar IPO: अडानी ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को खुलने जा रहा है. जानें इस आईपीओ से जुड़ी जरूरी डिटेल...

Adani की इस कंपनी का IPO खुलेगा 27 को (Photo : Getty) Adani की इस कंपनी का IPO खुलेगा 27 को (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • 31 जनवरी को बंद होगा IPO
  • 3600 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

Adani Wilmar IPO: अडानी ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को खुलने जा रहा है. जानें इस आईपीओ से जुड़ी जरूरी डिटेल...

Adani Wilmar जुटाएगी 3,600 करोड़
अडानी ग्रुप (Adani Group) की ये कंपनी एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. कंपनी Fortune ब्रांड नाम से खाने का तेल, आटा और चावल जैसे प्रोडक्ट्स का कारोबार करती है. कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी 2022 को बंद होगा. 

Advertisement

इसमें कंपनी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले नए शेयर जारी करेगी. कंपनी इस आईपीओ से 3,600 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. वहीं इसके प्राइस बैंड की जानकारी कंपनी आईपीओ खुलने से दो दिन पहले बताएगी.

सिंगापुर की विल्मर के साथ ज्वॉइंट वेंचर
उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 1999 में सिंगापुर की Wilmar के साथ मिलकर इस कंपनी को बनाया था. इसमें दोनों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. अडानी समूह ने एक बयान में कहा है कि उसने इस आईपीओ से जुड़ा रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) 19 जनवरी को ही गुजरात के कंपनी रजिस्ट्रार के पास भेज दिया था और उसने 20 जनवरी को इसे मंजूर भी कर दिया.

पहले 4,500 करोड़ का था IPO
पहले आई जानकारी के हिसाब से Adani Wilmar IPO 4,500 करोड़ रुपये का होने वाला था. लेकिन पीटीआई की 14 जनवरी 2022 की एक रिपोर्ट के हिसाब से इस आईपीओ का साइज अब 3,600 करोड़ रुपये होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement