Advertisement

अदार पूनावाला ने वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी की बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया जिससे उन्हें कुल 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.

अदार पूनावाला फिलहाल लंदन में हैं (फाइल फोटो) अदार पूनावाला फिलहाल लंदन में हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • पूनावाला ने पैनेसिया की अपनी हिस्सेदारी बेची
  • फिलहाल लंदन में हैं अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) में अपनी पूरी 5.15 फीसदी हिस्सेदारी 118 करोड़ रुपये में बेच दी. पूनावाला ने खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत इन शेयरों को बेचा . 

किसने खरीदे शेयर 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के एकमुश्त सौदे वाले आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के अपने व्यक्तिगत खाते वाले 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सोमवार को बेच दिया जिससे उन्हें कुल 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में पूनावाला की ही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने खरीद लिया. 

Advertisement

पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई कंपनी में क्रमश: 5.15 फीसदी और 4.98 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे. सोमवार को पैनेसिया बायोटेक का शेयर 384.9 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. पैनेसिया बायोटेक कई तरह की दवाओं और वैक्सीन की उत्पादन करती है. इसकी स्थापना 1984 में हुई थी और यह 1995 में पैनिसिया बायोटेक लिमिटेड के नाम से सूचीबद्ध हुई थी. 

लंदन में रह रहे हैं पूनावाला

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदार पूनावाला फिलहाल लंदन में रह रहे हैं. सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफर्ड/एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का उत्पादन कर रही है. लंदन जाने से पहले पूनावाला ने काफी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वैक्सीन को लेकर कई नामी-गिरामी लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस दवाब के चलते ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन आ गए हैं. भारत सरकार के अधिकारियों के अनुसार पूनावाला को संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा दी गई है. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement