Advertisement

WPI Inflation: 24 घंटे में महंगाई का डबल झटका, पांच महीने में सबसे अधिक हुए खाने-पीने की चीजों के दाम

Wholesale Inflation: थोक कीमतों पर आधारित WPI Inflation नवंबर में एक साल के उच्चतम स्तर 14.23 फीसदी पर पहुंच गया. इसका सबसे बड़ा कारण खाने-पीने की चीजों के दाम (Food Prices) में आई तेजी है.

एक साल के उच्चतम स्तर पर महंगाई (फाइल फोटो) एक साल के उच्चतम स्तर पर महंगाई (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • पांच महीने में सबसे अधिक हुए खाने-पीने की चीजों के भाव
  • सब्जियां, अंडे, मांस हुए महंगे

पहले से खस्ता हाल हो चुके आम लोगों को महंगाई से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. आम लोगों को 24 घंटे के भीतर महंगाई ने डबल झटका दे दिया है. खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के बाद अब थोक महंगाई (Wholesale Inflation) भी बढ़ गई है. खाने-पीने की चीजों के दाम पांच महीने में सबसे अधिक हो गए हैं.

Advertisement

एक साल में सबसे अधिक है थोक महंगाई

थोक कीमतों पर आधारित WPI Inflation नवंबर में एक साल के उच्चतम स्तर 14.23 फीसदी पर पहुंच गया. इसका सबसे बड़ा कारण खाने-पीने की चीजों के दाम (Food Prices) में आई तेजी है. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में खाने-पीने की चीजों के दाम पांच महीने में सबसे अधिक रहे.

सब्जियां, अंडे और मांस हुए महंगे

पिछले महीने न सिर्फ सब्जियों के भाव (Vegetables Prices) चढ़े रहे, बल्कि अंडे और मांस (Egg & Meat) की कीमतें भी बढ़ गईं. इनके अलावा ईंधन और बिजली के बास्केट (Fuel & Power) ने भी थोक महंगाई को बढ़ाने में योगदान दिया. इनकी कीमतें अक्टूबर के 37.18 फीसद की तुलना में नवंबर में 39.81 फीादी की दर से बढ़ीं. हालांकि विनिर्मित वस्तुओं (Manufactured Goods) के दाम में तेजी कुछ कम हुई और यह अक्टूबर के 12.04 फीसद के मुकाबले 11.92 फीसद रहा.

Advertisement

अभी और तेज होगी महंगाई

इससे एक दिन पहले खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई. इसका भी मुख्य कारण सब्जियों के बढ़े दाम ही रहे. रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की शुरुआत में एमपीसी की बैठक के बाद महंगाई को लेकर अनुमान जाहिर किया था. आरबीआई के अनुमान के हिसाब से चौथी तिमाही में महंगाई और बढ़ सकती है. रिजर्व बैंक को चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement