Advertisement

सरकार से Tata के पास पहुंचते ही फैसला, Air India ने बनाया 15 महीनों का बिग प्लान

Air India ने अपने बेड़े में जिन 30 विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है, उनमें पांच B777-200LRs दिसंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच जुड़ेंगे. इसके अलावा चार A321 विमानों को 2023 की पहली तिमाही में और 21 A320s विमानों को अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में शामिल किया जाएगा.

Air India ने बनाया बड़ा प्लान Air India ने बनाया बड़ा प्लान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

69 साल बाद फिर से रतन टाटा (Ratan Tata) के पास आई एअर इंडिया (Air India) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में विस्तार के मद्देनजर बड़ा प्लान तैयार किया है. इसके तहत एयरलाइन अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में 30 नए विमान जोड़ेगी. इसमें 5 वाइड बॉडी बोईंग विमान (Wide Body Boeing Planes) भी शामिल हैं.

दिसंबर से होगा सेवाओं में विस्तार
एअर इंडिया (Air India) ने सोमवार को अपनी इस योजना के बारे में जानकारी दी. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को अपने विमान बेड़े में शामिल करने के लिए आशय पत्रों (Letters Of Inten) पर साइन किए हैं. एअर इंडिया की योजना इस वर्ष दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देने का है. 

Advertisement

एअर इंडिया के बेड़े में इतने विमान
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल एयर इंडिया के नैरो-बॉडी बेड़े में 70 विमान शामिल हैं. इनमें से 54 सेवा में हैं, जबकि बाकी के 16 विमान साल 2023 की शुरुआत में सेवा में वापस लौट आएंगे. इसमें कहा गया कि पांच B777-200LRs दिसंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा चार A321 विमानों के कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बेड़े में शामिल होने की संभावना है.

21 A320s विमान होंगे शामिल
रिपोर्ट में कहा गया कि अगले 15 महीनों में जिन 30 विमानों को बेड़े में शामिल किया जाना है, उनमें 21 A320s विमान शामिल हैं. इन्हें 2023 की दूसरी छमाही में एअर इंडिया की सेवाओं में शामिल किया जाएगा. यहां बता दें एयरलाइन के वाइड-बॉडी बेड़े में वर्तमान में 43 विमान हैं, जिनमें से 33 चालू हालत में हैं, बाकी के विमानों के बारे में एअर इंडिया की ओर से कहा गया कि साल 2023 की शुरुआत में ये विमान सेवा में लौट आएंगे.

Advertisement

एअर इंडिया सीईओ ने बताया शुरुआत
15 महीनों में एयरलाइन के बेड़े में विस्तार के इस रोडमैप के बारे में बोलते हुए एअर इंडिया के सीईओ और एमडी, कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयरलाइन के विस्तार और नवीनीकरण को लेकर कई योजनाएं हैं और ये नए विमान इन योजनाओं की एक शुरुआत हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने बेड़े में विस्तार को लेकर खुश हैं। ये नए विमान एयरलाइन की क्षमता और कनेक्टिविटी में इजाफा करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement