Advertisement

Airtel में बड़ा विकेट गिरा, CEO अजय चितकारा ने दिया इस्तीफा... साथ में ये फेरबदल!

एयटेल बिजनेस (Airtel Business) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अजय चितकारा (Ajay Chitkara) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय चितकारा एयरटेल कंपनी के साथ पिछले 23 साल से जुड़े हुए थे.

एयरटेल कंपनी में बड़े बदलाव एयरटेल कंपनी में बड़े बदलाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

देश की दूसरे सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. एयटेल बिजनेस (Airtel Business) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अजय चितकारा (Ajay Chitkara) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वे अगस्त के तीसरे हफ्ते तक कंपनी के साथ बन रहेंगे.

दरअसल, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 26 जून को जारी एक बयान जारी कर अजय चितकारा के इस्तीफे की जानकारी दी. अजय चितकारा एयरटेल कंपनी के साथ पिछले 23 साल से जुड़े हुए थे.

Advertisement

एयरटेल कंपनी में फेरबदल

अजय चितकारा के इस्तीफे के बाद कंपनी अपने 3 बिजनेस सेगमेंट के तौर पर काम करेगी. ग्लोबल बिजनेस की कमान Vani Venkatesh के पास आ गई है. घरेलू बिजनेस की कमान Ganesh Lakshminarayanan के पास आ गई है. Nxtra डाटा सेंटर की कमान Ashish Arora के पास पहुंच गई है.

वहीं भारती एयरटेल के एमडी और CEO गोपाल विट्टल ने इस फेरबदल पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मैं इन बिजेनसों को बढ़ाने के लिए वाणी, गणेश और आशीष के साथ मिलकर काम करने का प्लान बनाया हूं. उम्मीद है कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में तीनों की मदद मिलेगी.'

23 साल तक कंपनी से रहे जुड़े

इसके अलावा गोपाल विट्टल ने कहा कि मैं अजय चितकारा के योगदान को जानता हूं. एयरटेल के साथ 23 साल का लंबा सफर रहा है. इस दौरान उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं. एयरटेल बिजनेस को मजबूत बनाने में उनका अहम रोल रहा है. मैं उनके भविष्य के सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. 

Advertisement

बता दें, एयरटेल बिजनेस एक इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी है. यह एंटरप्राइजेज, सरकारों, कैरियर्स, एमएनओ और छोटे व मध्यम उद्योगों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती है. सोमवार को एयरटेल के शेयर 0.42 फीसदी गिरकर 851 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में एयरटेल के शेयर में 25 फीसदी उछल चुका है. 

इससे पहले Q4 में एयरटेल कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए थे. टेलीकॉम कंपनी ने अपनी जनवरी-मार्च तिमाही में अपने मुनाफे में अपनी तीसरी तिमाही (Q3) 2023 के मुकाबले 89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. Q4 में कंपनी का मुनाफा 3006 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछली तिमाही में 1588 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए रुपये शेयर के अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement