Advertisement

इस कंपनी ने किया कमाल, 5 दिन में शेयरहोल्डर्स ने छापे ₹47000Cr... Reliance को तगड़ा घाटा

Stock Market में बीते सप्ताह आए उतार-चढ़ाव के बीच टेलीकॉम दिग्गज भारतीय एयरटेल के निवेशकों ने जमकर कमाई की और पांच दिनों में ही 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले. दूसरी ओर रिलायंस के निवेशकों के 52000 करोड़ रुपये डूब गए.

बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से पांच कंपनियों को फायदा बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से पांच कंपनियों को फायदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते सप्ताह बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से पांच की मार्केट वैल्यू में उछाल आया. अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में नंबर-1 पायदान पर टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) रही, जिसने महज पांच दिनों में ही शेयरहोल्डर्स को 47000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करा डाली, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

5 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा
पिछले हफ्ते शेयर मार्केट का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 623 अंक की बढ़त में रहा. इस बीच Sensex की टॉप-5 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में कंबाइंड रूप से 1.13 लाख करोड़ रुपये की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिन पांच कंपनियों के निवेशकों ने पिछले हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई की, उनमें Airtel के अलावा TCS, HDFC Bank, ICICI Bank और Infosys शामिल रहीं. वहीं मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस समेत पांच कंपनियों को तगड़ा घाटा हुआ है. 

एयरटेल ने कैसे कराई कमाई 
बात करते हैं बीते सप्ताह सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली कंपनियों के बारे में तो इस दौरान टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Bharti Airtel MCap) बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से कंपनी के निवेशकों ने महज पांच दिन में ही 47,836.6 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. आईटी दिग्गज इंफोसिस भी निवेशकों को कमाई कराने में आगे रही और इसका Market Cap 31,826.97 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,30,387.10 करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

HDFC Bank की मार्केट वैल्यू 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये, ICICI Bank की 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये और TCS Market Cap 9,805.02 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 16,18,587.63 करोड़ रुपये हो गया. 

रिलायंस निवेशकों के 50000 करोड़ डूबे
इसके विपरीत Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू में तगड़ी गिरावट आई और ये 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये रह गई. निवेशकों का नुकसान कराने वाली दूसरी बड़ी कंपनी LIC रही, जिसका मार्केट कैप 32,067.73 करोड़ रुपये कम होकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये रह गया.

हिंदुस्तान यूनीलिवर की मार्केट वैल्यू (HUL MCap) 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये, जबकि SBI का 2,052.66 करोड़ रुपये की कमी के साथ 7,69,034.51 करोड़ रुपये रह गया. ITC को भी घाटा हुआ और मार्केट वैल्यू 1,376.19 करोड़ घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गई.

घाटे के बाद भी मुकेश अंबानी की कंपनी नंबर-1
भले ही बीता हफ्ता मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance के निवेशकों के लिए घाटे वाला रहा हो, लेकिन मार्केट कैप में गिरावट के बाद भी ये टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement