
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी की ओर से मंगलवार को Q4 नतीजों का ऐलान करते हुए बताया गया कि उसके समेकित शुद्ध मुनाफे में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये आंकड़ा 3,006 करोड़ रहा दर्ज किया गया है. इससे एक साल पहले की समान अवधि ने कंपनी ने 2,008 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शानदार नतीजों के बाद एयरटेल कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड-अप शेयर पर 4 रुपये डिविडेंड की सिफारिश की है.
कंपनी के रेवेन्यू में भी जोरदार इजाफा
Bharti Airtel द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें को एयरटेल के शुद्ध मुनाफे में 89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही चौथी यानी मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 36,009 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले बीते साल की समान अवधि में रेवेन्यू का आंकड़ा 31,500 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही-दर तिमाही आधार पर देखें तो भारती एयरटेल के रेवेन्यू में सिर्फ 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
ARPU में हुआ इजाफा
मार्च तिमाही में कंपनी का मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर 193 रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में ये 178 रुपये था, यानी इस हिसाब से देखें तो इसमें 8.43 फीसदी का उछाल आया है. मोबाइल रेवेन्यू साल दर साल 11.5 फीसदी बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी के होम्स बिजनेस में 25 फीसदी की तगड़ी वृद्धि देखने को मिली है. एयरेटल का एबिटडा (EBITDA) भी साल दर साल 18 फीसदी बढ़कर 18,807 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी के मार्जिन में 144 आधार अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है.
नतीजों से कंपनी मैनेजमेंट उत्साहित
एयरटेल के एमडी, गोपाल विट्टल ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे समेकित राजस्व में क्रमिक रूप से 0.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि तिमाही में दो दिन कम होने के बावजूद एबिटडा मार्जिन बढ़कर 52.20 प्रतिशत हो गया. हमारा ध्यान गुणवत्ता वाले ग्राहकों को जोड़ने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि हम अपने बिजनेस के सभी हिस्सों में अपनी डिजिटल डिलीवरी के बढ़ते दायरे को देखकर भी खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस डिजिटल प्लेटफॉर्म और टैलेंट पर है.
एयरटेल के शेयरों में गिरावट
एक ओर जहां भारतीय एयरटेल के मुनाफे में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. Airtel Stock शेयर बाजार में कारोबार के दौरान बीएसई पर 1.44 फीसदी या 11.45 रुपये की गिरावट के साथ 785.60 रुपये पर बंद हुआ. 4.55 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर ने मंगलवार को कारोबार के दौरान 784 रुपये के निचले स्तर को छुआ, तो 801.25 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंचा था. इस शेयर का 52 वीक हाई 860.55रुपये और 52 वीक लो 628.75 रुपये है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)