
महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है. एक ओर जहां देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ( Devendra Fadnavis Oath Ceremony) लेंगे, तो उप-मुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की ताजपोशी होगी. यहां खास बात ये है कि शपथ लेने के साथ ही Ajit Power के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बार Deputy CM बनने का है. जी हां वे छठी बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनेंगे. पवार की गिनती अमीर नेताओं में होती है और उनकी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
अजित पवार के पास कितनी संपत्ति
महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन के दौरान चुनाव आयोग में सौंपे गए हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ (Ajit Pawar Net Worth) का खुलासा किया था. मायनेता डॉट कॉम पर चुनावी एफिडेविट के हवाले से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक अडित पवार करीब 124 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि उनके ऊपर देनदारी के बारे में भी इसमें बताया गया है, जो कि 21.39 करोड़ रुपये है. 12वीं पास अजित पवार की गिनती महाराष्ट्र के सबसे अमीर नेताओं में की जाती है.
बैंक अकाउंट्स में करोड़ों का डिपॉजिट
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे पर नजर डालें, तो इसमें अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए अजित पवार ने बताया था कि उनके परिवार के पास कुल कैश 14.12 लाख रुपये है. वहीं तमाम बैंकों के अकाउंट्स में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं. Ajit Pawar का बैंक डिपॉजिट 3 करोड़ रुपये, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के खातों में भी इतनी ही रकम जमा है. इसके अलावा NSS, Postal Saving खातों में 1.52 करोड़ रुपये का डिपॉजिट किया गया है. हालांकि, न तो अजित पवार और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य के पास LIC या कोई और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है.
शेयरों में बड़ा निवेश, इतनी है ज्वेलरी
Maharashtra Deputy CM बनने जा रहे अजित पवार ने शेयरों, बॉन्ड और डिबेंचर्स में भी मोटा पैसा लगाया है. एक ओर जहां उन्होंने 24 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया है, तो उनकी पत्नी और बच्चों ने क्रमश: 15-15 लाख रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा ज्वेलरी की बात करें, तो अजित पवार के पास 38 लाख रुपये कीमत की Gold-Silver ज्वेलरी है, तो वहीं पत्नी के पास 1.19 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर हैं.
अजित पवार के पास हैं महंगी गाड़ियां
चुनावी हलफनामे में अजित पवार द्वारा घोषित चल-अचल संपत्तियों में उनके पास मौजूद वाहन भी शामिल हैं. जिसमें 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और ट्रैक्टर है और इन सबकी कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई है. वहीं पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 10 लाख रुपये कीमत के वाहन हैं. इसके अलावा उनकी नेटवर्थ में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के अन्य एसेट्स शामिल हैं.
हैरान कर देगी पवार की अचल संपत्ति
अब बात करते हैं अजित पवार की अचल संपत्ति के बारे में, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास करीब 13.21 करोड़ रुपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. इसके अलावा 37 करोड़ रुपये वैल्यू की नॉन एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है. बात करें कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की, तो उनके नाम पर एक Commercial बिल्डिंग है, जो करीब 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की है.
रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर नजर डालें, तो अजित पवार चार घर हैं, जिनमें से दो की कीमत 3-3 करोड़ रुपये, एक की 2 करोड़ रुपये और अन्य एक की करीब 90 लाख रुपये है. इसके अलावा सुनेत्रा पवार के नाम पर करीब 22 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के चार घर-फ्लैट हैं.
कब-कब डिफ्टी सीएम बने अजित पवार
Ajit Pawar के महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री बनने के सफर पर नजर डालें, तो वे पूर्व कांग्रेसी सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के कार्यकाल (नवंबर 2010-सितंबर 2012, अक्टूबर 2012-सितंबर 2014) के दौरान दो बार डिप्टी सीएम रहे हैं. इसके अलावा तीसरी बार 2019 में एनडीए की सरकार में डिप्टी सीएम बने, इसके बाद चौथी बार उन्होंने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. पिर अजित पवार ने जुलाई 2023 में पांचवीं बार डिप्टी सीएम बने और अब छठी बार शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच बता दें कि 65 साल के अजित पवार 2019 में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली ही सरकार में महज 80 घंटे के लिए डिप्टी सीएम रहे थे.