Advertisement

Akasa Air आज से भरेगी उड़ान, राकेश झुनझुनवाला का बड़ा निवेश, मुंबई-अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट

7 जुलाई को अकासा एयर (Akasa Air) को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अपना एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था. एयरलाइन ने 22 जुलाई से ही अपनी पहली उड़ान के टिकटों की बिक्री भी शुरुआत कर दी थी. विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज अकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई.

आज उड़ान भरेगी अकासा एयर की पहली कमर्शियल फ्लाइट आज उड़ान भरेगी अकासा एयर की पहली कमर्शियल फ्लाइट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • 19 अगस्‍त से बेंगलुरु-मुंबई के लिए फ्लाइट
  • ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

आज से भारतीय एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में एक और प्राइवेट एयरलाइन अपना कदम रख रही है. निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) की पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी. अकासा की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से अहमदबाद के लिए उड़ान भरने वाली है. विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  अकासा एयर की पहली उड़ान के उद्घाटन समारोह में नजर आए. उन्होंने अकासा की पहली कर्मशियल उड़ान को हरी झंडी दिखाई. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे. रविवार सुबह 10.05 बजे एयरलाइन की पहली फ्लाइट मुंबई से रवाना होकर 11:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. अकासा एयर 13 अगस्त से और कई रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरुआत करेगी.

Advertisement

अकासा एयर के प्रमोटरों में से एक आदित्य घोष ने ट्वीट किया कि औपचारिक बोर्डिंग पास ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह को सौंपे दिए गए हैं.

अकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी

अकासा एयर (Akasa Air Share) में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेख की है. दोनों को मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं. राकेश झुनझुनवाला के बाद इसमें विनय दूबे की हिस्सेदारी 16.13 फीसदी है. अकासा एयर 13 अगस्‍त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्‍त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्‍नई-मुंबई के लिए अपनी सर्विस शुरू करेगी.

कब से शुरू है टिकटों की बिक्री

7 जुलाई को अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अपना एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था. एयरलाइन ने 22 जुलाई से ही अपनी पहली उड़ान के टिकटों की बिक्री भी शुरुआत कर दी थी. अकासा एयर अभी दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है.

Advertisement

Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन कोशिश हर महीने दो नए विमान को जोड़ने की है.  कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. 18 विमानों की डिलीवरी मार्च 2023 तक होनी है.

मुंबई से अहमदाबाद के लिए किराया

मुंबई से अहमदाबाद के लिए अकासा ने एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है. एयरलाइन अपनी पहली कर्मशियल उड़ान की शुरुआत बोइंग 737 मैक्स प्लेन से करने वाली है. माना जा रहा है कि अकासा एयर घरेलू एविएशन सेक्टर में इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस को टक्कर देगी.

अकासा एयर ब्रांड नाम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (SNV Aviation Private Limited) भारतीय विमानन सेक्टर में उड़ान भरने के लिए उतर रही है. अकासा एयर पर उड़ानों के लिए बुकिंग मोबाइल ऐप, मोबाइल वेब अथवा वेबसाइट www.akasaair.com समेत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से देश भर में उपलब्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement