Advertisement

अक्षय कुमार- वीरेंद्र सहवाग ने इस स्टार्टअप में लगाया पैसा, जानें क्या काम करती है कंपनी?

TBOF नेचुरल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण से जुड़ा हुआ स्टार्टअप है. पुणे बेस्ड इस स्टार्टअप की स्थापना दो भाइयों सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे ने की है. ये कंपनी अपने फार्मिंग प्रोडक्ट्स दुनिया के 53 से ज्यादा देशों में सप्लाई करती है. भारत में 1000 से ज्यादा शहरों में कंपनी के प्रोडक्ट्स उपबल्ध हैं.

अक्षय कुमार-वीरेंद्र सहवाग के निवेश वाली कंपनी फॉर्मिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. अक्षय कुमार-वीरेंद्र सहवाग के निवेश वाली कंपनी फॉर्मिंग प्रोडक्ट्स बनाती है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक स्टार्टअप में निवेश किया है. इस फर्म का नाम 'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म्स' (TBOF) है. ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ा ये स्टार्टअप किसानों की मदद करता है. अक्षय कुमार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी इस स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं. टीबीओएफ की ओर से एक बयान में बताया गया कि बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की इन दोनों हस्तियों के साथ ही अन्य निवेशकों के जरिए कंपनी ने 14.5 करोड़ का फंड जुटाया है. 

Advertisement

53 देशों में प्रोडक्ट्स बेचती है कंपनी
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार-वीरेंद्र सहवाग के अलावा जिन इन्वेस्टर्स ने इस स्टार्टअप (Startup) में निवेश किया है, उनमें तेजेश चितलंगी, दुर्गा देवी वाघ, क्रेस्ट वेंचर्स, जावेद तापिया और राजू चेकुरी शामिल हैं. TBOF नेचुरल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण से जुड़ा हुआ स्टार्टअप है. पुणे बेस्ड इस स्टार्टअप की स्थापना दो भाइयों सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे ने की है. ये कंपनी अपने फार्मिंग प्रोडक्ट्स दुनिया के 53 से ज्यादा देशों में सप्लाई करती है. भारत में 1000 से ज्यादा शहरों में कंपनी के प्रोडक्ट्स उपबल्ध हैं. 

निवेश को लेकर अक्षय कुमार ने क्या कहा?
फिलहाल, कंपनी की ओर से अक्षय कुमार और वीरेंद्र सहवाग द्वारा निवेश किए जाने के बारे में तो बताया गया है, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आखिर दोनों ने कंपनी में कितने रुपये का इनवेस्टमेंट किया है. हालांकि, इस स्टार्टअप में निवेश को लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि 'मैं सभी के लिए बेहतर और स्वस्थ भविष्य की दिशा में TBOF के सफर में शामिल होकर उत्साहित हूं. मैं ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए रूरल कम्युनिटी को सशक्त बनाने की कंपनी की कमिटमेंट में भरोसा करता हूं.'

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग बोले- 'कंपनी से जुड़कर एक्साइटेड'
TBOF में निवेश करने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं किसानों और समाज के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता से प्रेरित था. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'पूरे भारत और उसके बाहर किसानों के जीवन और लोगों के स्वास्थ्य पर कंपनी के प्रयासों से हो रहे सकारात्मक प्रभाव को देखकर खुशी हो रही है. मैं इस कंपनी को सपोर्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं.'
 
यहां खर्च होगा जुटाया गया फंड!
टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म्स (TBOF) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि निवेशकों द्वारा प्राप्त किए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने, फॉर्मर ट्रेनिंग सेंटर बनाने, घरेलू और इंटरनेशनल बिजनेस ग्रोथ के लिए करेगी. इसके साथ ही किसानों की मदद करने और महिला रोजगार को बढ़ावा देने में भी इसका एक हिस्सा खर्च किया जाएगा. कंपनी के को-फाउंडर सत्यजीत हांगे ने कहा कि इस फंडिग राउंड की सफलता टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म्स में हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement