Advertisement

जुर्माने से लगा जोर का झटका, 7 साल में पहली बार नुकसान में अलीबाबा!

चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग ने 2014 के बाद पहली बार किसी तिमाही नुकसान दर्ज किया है. इसकी वजह कंपनी पर लगाया गया एक बड़ा जुर्माना है. इस वजह से कंपनी के अमेरिका में लिस्ट शेयर भी 3% तक टूट गए हैं.

अलीबाबा को 7 साल में पहली बार तिमाही में ऑपरेटिंग घाटा (सांकेतिक फोटो) अलीबाबा को 7 साल में पहली बार तिमाही में ऑपरेटिंग घाटा (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरू,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • कंपनी का अमेरिका में लिस्ट शेयर भी टूटा 3%
  • सहयोगी एंट ग्रुप के IPO को निलंबित कर दिया था
  • 2022 में 930 अरब युआन की आय का अनुमान

चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग ने 2014 के बाद पहली बार किसी तिमाही नुकसान दर्ज किया है. इसकी वजह कंपनी पर लगाया गया एक बड़ा जुर्माना है. इस वजह से कंपनी के अमेरिका में लिस्ट शेयर भी 3% तक टूट गए हैं.

कंपनी को 1.19 अरब डॉलर का घाटा
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अलीबाबा ने गुरुवार को सूचना दी थी कि 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही में उसे 1.19 अरब डॉलर (करीब 87.2 अरब रुपये) का ऑपरेटिंग लॉस हुआ है. अगर चीन की मुद्रा में गणना की जाए तो ये 7.66 अरब युआन का नुकसान है. यह 7 साल में पहली बार है जब कंपनी को किसी तिमाही में ऑपरेटिंग लॉस हुआ है. इसके चलते अमेरिका में सूचीबद्ध कंपनी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

2022 तक अच्छी आय का अनुमान
कोविड महामारी के बाद लोगों का रूझान ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ बढ़ा है. ऐसे में कंपनी का अनुमान है कि 2022 तक उसकी वार्षिक आय में तेजी से बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने मार्च 2022 के अंत तक 930 अरब युआन (करीब 10,560 अरब रुपये) की वार्षिक आय का अनुमान लगाया है. मजबूत वृद्धि की उम्मीद के बावजूद कंपनी ने ऑपरेटिग लॉस दर्ज किया है.

चीन के लगाए भारी जुर्माने का असर
कंपनी के नुकसान में रहने की बड़ी वजह चीन के बाजार नियामक का उस पर 2.8 अरब डॉलर (करीब 205 अरब रुपये) का जुर्माना लगाना रहा है. चीनी नियामक ने कंपनी के एकाधिकारवादी नीतियां अपनाने के खिलाफ ये जुर्माना लगाया. कंपनी पर आरोप था कि वह उसके प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाले सेलर्स को अन्य प्लेटफॉर्म पर जाने से रोकने के लिए हथकंडे अपनाती है. इसके बाद रेग्युलेटरी निकाय ने कंपनी पर ‘एंटी-मोनोपॉली’ नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए ये जुर्माना लगाया था.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

हालांकि बीते कुछ समय से अलीबाबा के प्रमुख जैक मा के साथ चीनी सरकार के रिश्ते सही नहीं होने की भी खबरें हैं. कुछ समय पहले अलीबाबा समूह से जुड़े एंट ग्रुप के आईपीओ पर भी चीन के नियामकों ने रोक लगा दी थी. एंट ग्रुप ने 37 अरब डॉलर (करीब 2,711 अरब रुपये) का आईपीओ लाया था. लेकिन ऐन मौके पर चीन के नियामक ने कंपनी के आईपीओ को निलंबित कर दिया और उसके शेयर लिस्ट नहीं हो सके.

इसी के साथ जैक मा को समन भी किया गया था. इसके चलते कंपनी को आईपीओ से जुटाई रकम को वापस भी करना पड़ा था. एंट ग्रुप के आईपीओ को दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक था.

हालांकि अगर ओवरऑल देखा जाए तो जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 187.4 अरब युआन (करीब 2,133.15 अरब रुपये) रही है.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement