Advertisement

व्हिस्की बनाने वाली कंपनी IPO लाने की तैयारी में, जानें- कब होगा लॉन्च

भारत की एक शराब निर्माता कंपनी (अलायड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स) अगले साल IPO लाने पर विचार कर रही है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 30 करोड़ डॉलर (2300 करोड़ रुपये) जुटा सकती है. लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है. 

Allied Blenders IPO Allied Blenders IPO
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • 2022 में आ सकता है अलायड ब्लेंडर्स का IPO
  • 29 देशों में मादक पेय बेचती है Allied Blenders

भारत की एक शराब निर्माता कंपनी (अलायड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स) अगले साल IPO लाने पर विचार कर रही है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 30 करोड़ डॉलर (2300 करोड़ रुपये) जुटा सकती है. लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है. 

Allied Blenders & Distillers के आईपीओ आने से कंपनी को 22,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वैल्युएशन मिल सकता है. नए साल की पहली तिमाही जनवरी से मार्च के बीच में कंपनी सेबी के पास DRHP दाखिल कर सकती है. 

Advertisement

सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि 'ऑफिसर्स च्वाइस' (Officer’s Choice) व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने इसके लिए एडवाइजर्स से बातचीत शुरू कर दी है, और कम से कम 2.5 अरब डॉलर की मूल्यांकन की उम्मीद कर रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में प्रारंभिक दस्तावेज जमा करने की योजना बना रही है.

हालांकि उन्होंने कहा कि आने वाला IPO की वैल्युएशन या टाइमिंग को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस संबंध में कंपनी के एक प्रतिनिधि ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

अलायड ब्लेंडर्स की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी 29 देशों में व्हिस्की, रम और वोदका की बिक्री करती है. इसके अलावा उसकी 9 बोटलिंग साइट, एक डिस्टिलिंग फैसिलिटी और 20 ऑउटसोर्स्ड मैन्युफैक्चरिंग साइट्स हैं. अलायड ब्लेंडर्स का ऑफिसर्स च्वॉइस दुनिया के प्रमुख व्हिस्की ब्रांड्स में शामिल है.

Advertisement

गौरतलब है कि साल-2021 आईपीओ बाजार के लिए बेहतरीन रहा. हालांकि बाजार में गिरावट की वजह से पिछले दो महीनों में कुछ आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है. जिसमें मुख्यतौर पर Paytm का आईपीओ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement