Advertisement

Amazon Layoff: बेच डाला घर का सामान, यूरोप शिफ्ट होने से चार दिन पहले आया मैसेज, आपकी नौकरी चली गई!

Amazon Layoff: केन्या के आईटी फ्रोफेशनल Tom Mboya Opiyo ने अपने अनुभव से सबक लेते हुए लिंक्डइन पोस्ट में दूसरे कर्मचारियों को सलाह दी है कि पहले खुद आगे बढ़ें और बाद में परिवार को साथ लेना चाहिए. हमें एक टोकरी में सभी अंडे कभी नहीं रखने चाहिए, सालों पुरानी ये सीख बहुत काम की है.

अमेजन की छंटनी से बेहाल हुए कर्मचारी अमेजन की छंटनी से बेहाल हुए कर्मचारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन में छंटनी (Amazon Layoff) का जो सिलसिला जारी है, इसका असर किस कदर कर्मचारियों की लाइफ पर पड़ रहा है, सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन इसके उदाहरण देखने को मिल रहे हैं. ताजा मामला केन्या के एक आईटी फ्रोफेशनल (IT Professional From Kenya) से जुड़ा हुआ है. दरअसल, अमेजन में नौकरी के लिए इनकी यूरोप शिफ्ट होने की तैयारी थी, लेकिन नई जगह ज्वाइनिंग से चार दिन पहले ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छलका दर्द
केन्या के आईटी फ्रोफेशनल टॉम म्बोया ओपियो (Tom Mboya Opiyo) ने अपने ऊपर फूंटे इस छंटनी बम से बिगड़े हालातों की जानकारी लिंक्डइन पोस्ट (Linkedin) के माध्यम से साझा की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि अमेजन में नौकरी के लिए उसे यूरोप शिफ्ट होना था. सारी तैयारियां हो गई थीं, यहां तक कि मैंने अपने घर का सामान, कार और अन्य जरूरी चीजें भी सेल कर दी थीं. बैग पैक हो चुके थे, लेकिन शिफ्टिंग के महज चार दिन पहले ही उन्हें बताया गया कि अमेजन से उनकी नौकरी चली गई है.  

6 महीने की प्लानिंग पर फिरा पानी
अमेजन की ओर से Tom Mboya Opiyo को बताया गया कि कंपनी के बिजनेस में चेंज होने के चलते उनकी नौकरी चली गई है. ये मानो टॉम के ऊपर एक मिसाइल बम गिरने के समान था, क्योंकि उन्होंने न केवल अपने घर का सामान बेचा था, बल्कि उन्होंने बच्चों के स्कूल भी चेंज करा दिए थे. अमेजन के एक फैसले ने उनकी छह महीने की प्लानिंग पर तो पानी फेर ही दिया, बल्कि उन्हें नए सिरे से शुरुआत करने को मजबूर कर दिया. 

Advertisement

टॉम ने कहा- परिवार तबाह हो गया
Tom Opiyo ने बताया कि उन्हें Europe शिफ्टिंग से ऐन पहले जानकारी दी गई कि जिन 18,000 लोगों की नौकरी जाने वाली है उनमें वे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा अचानक उन्हें निकाले जाने से परिवार के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. उन्होंने यहा तक कहा कि मेरा परिवार इससे तबाह सा हो गया है. उनके पास न कार, न घर और अन्य सामान रहा. 

दूसरे कर्मचारियों को दी बड़ी सलाह
अपने अनुभव से सबक लेते हुए केन्याई प्रोफेशनल ने अपनी पोस्ट में अन्य कर्मचारियों को सलाह दी है कि पहले खुद आगे बढ़ें और बाद में परिवार को साथ लेना चाहिए. हमें एक टोकरी में सभी अंडे कभी नहीं रखने चाहिए, सालों पुरानी ये सीख बहुत काम की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर नौकरी शिफ्ट करनी हो तो ऐसे में वीजा मिलने तक पुरानी कंपनी से कतई इस्तीफा न दें. 

भारतीयों पर भी अमेजन छंटनी का असर 
अमेजन की छंटनी का शिकार भारतीय भी हो रहे हैं. एक दिन पहले ही सोमवार को अमेजन इंडिया (Amazon India) के गुरुग्राम ऑफिस में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ओमप्रकाश शर्मा ने लिंक्डइन पोस्ट पर बताया था कि कैसे उन्हें इस Layoff से दोहरी मार पड़ी है. पहले उन्हें पिता की मौत का सदमा लगा और फिर अमेजन ने उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement