Advertisement

RIL Holding Pattern: ना मुकेश, ना नीता... अंबानी परिवार का ये सदस्य रिलायंस का सबसे बड़ा मालिक!

पिछले साल शेयरहोल्‍डर्स ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के निदेशक मंडल में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को शामिल करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी. इन तीनों भाई-बहन के बार रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बराबर के शेयर हैं.

मुकेश अंबानी फैमिली मुकेश अंबानी फैमिली
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) कई सेक्‍टर्स में कारोबार कर ही है. टेलीकॉम से लेकर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ग्रीन सेक्‍टर्स में अपने बिजनेस का विस्‍तार कर रही है. मुकेश अंबानी से लेकर ईशा, आकाश और अनंत इस समूह में अलग-अलग कारोबार संभाल रहे हैं. अंबानी फैमिली (Ambani Family) के न्‍यू जनरेशन को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में कई जिम्‍मेदारियां दी गई हैं. 

Advertisement

पिछले साल शेयरहोल्‍डर्स ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के निदेशक मंडल में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को शामिल करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी. इन तीनों भाई-बहन के बार रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बराबर के शेयर (Reliance Industries Share) दिए गए हैं. खास बात यह भी है कि इतने ही शेयर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के पास भी हैं. हालांकि इन सबसे ज्‍यादा रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरू अंबानी (Kokilaben Dhiru Ambani) के पास हैं. 

मुकेश अंबानी के पास कुल कितने शेयर 
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिसंबर 2023 तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 50.30 फीसदी हिस्‍सेदारी थी, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 49.70 फीसदी है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के प्रमोटर्स में अंबानी फैमिली के कुल 6 मेम्‍बर शामिल हैं. जिसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, ईशा और अनंत के पास समान 80,52,021 शेयर हैं, जो कंपनी की 0.12% हिस्‍सेदारी है. 

Advertisement

कोकिलाबेन के पास कितने शेयर? 
मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरू अंबानी (Kokilaben Dhiru Ambani) के पास 1,57,41,322 शेयर या कंपनी की 0.24% हिस्‍सेदारी है. कोकिलाबेन रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में अंबानी फैमिली की सबसे बड़ी शेयरधारक हैं. इसके अलावा, कोकिलाबेन के पास जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में भी बड़ी हिस्‍सेदारी है. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में गिरावट 
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है. इसके शेयर आज 1.63% गिरकर 2,957 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. इसके 52 वीक का हाई लेवल 3,024.90 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 2,180 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये है. एक साल में इस शेयर ने 22.32% का रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement