Advertisement

गूगल ने लगाया प्ले स्टोर टैक्स, Paytm विवाद के बाद लिया फैसला

गूगल ने मंगलवार को कहा कि प्ले स्टोर के माध्यम से डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा.

गूगल का बड़ा फैसला गूगल का बड़ा फैसला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • डिजिटल आइटम्स बेचने के नियम में बदलाव
  • प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा
  • गूगल प्ले स्टोर पर अब देना होगा टैक्स

गूगल के प्ले स्टोर से डिजिटल आइटम्स बेचने के नियम में बदलाव हुआ है. दरअसल, अब इसपर टैक्स देना होगा. इसके साथ ही प्ले स्टोर के जरिए डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा. 

क्या कहा कंपनी ने
गूगल ने कहा कि उसकी बिलिंग प्रणाली के इस्तेमाल की नीति पहले से बनी हुई है, लेकिन इसे स्पष्ट करने की जरूरत है. गूगल के अधिकारी पूर्णिमा कोचिकर ने कहा, ‘‘हाल की घटनाओं से हमने महसूस किया है कि नीतियों को स्पष्ट करना और उन्हें समान रूप से लागू करना बहुत महत्वपूर्ण है. प्रत्येक डेवलपर जो गूगल प्ले के जरिए अपनी डिजिटल सामग्री को बेचता है, उन्हें प्ले बिलिंग का इस्तेमाल करना होगा.’’ 

Advertisement

आपको यहां बता दें कि गूगल बिलिंग प्रणाली ऐप के जरिए किए गए भुगतान पर 30 प्रतिशत शुल्क लेता है. हालांकि, यदि डेवलपर अपनी वेबसाइट के जरिए भुगतान लेता है, तो उसे प्ले बिलिंग की जरूरत नहीं होगी. कोचिकर ने कहा कि लगभग 97 प्रतिशत डेवलपर्स इस नीति को समझते हैं और इसका पालन करते हैं, हालांकि उन्होंने उन लोगों के नाम नहीं लिए जिन्होंने इसका पालन नहीं किया.

पेटीएम पर की थी कार्रवाई
बता दें कि हाल ही में कुछ घंटों के लिए Paytm को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. इस ऐप को फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट को ऐप में शामिल किए जाने की वजह से हटाया गया है. गूगल ने तब तर्क दिया कि ये गूगल प्ले की पॉलिसी का उल्लंघन करता है.  गूगल ने कहा कि प्ले स्टोर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में पॉलिसी वायलेशन की वजह से इजाज़त नहीं देता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement