Advertisement

आमिर, रणबीर, कटरीना, शिल्पा... IPO आने से पहले ही ये कंपनी में लगा देते हैं पैसे, लिस्ट होते ही मालामाल!

Amir Khan और Ranbir Kapoor ने जहां ड्रोन बनाने वाली कंपनी ड्रोनाचार्य एरियल में निवेश किया है, तो वहीं अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियो में करोड़ों रुपये लगाए हैं. आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के पोर्टफोलियो में नायका के शेयर शामिल हैं.

बॉलीवुड एक्टर्स द्वारा कई कंपनियों में किया गया है निवेश बॉलीवुड एक्टर्स द्वारा कई कंपनियों में किया गया है निवेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

बॉलीवुड (Bollywood) सेलिब्रिटीज सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के जरिए ही नहीं, बल्कि और भी तरीकों से मोटी कमाई कर रहे हैं और उनकी पहली पसंद बने हुए आईपीओ (IPO), जिनमें एक से बढ़कर एक एक्टर और एट्रेस पैसे लगा रहे हैं. इस लिस्ट में आमिर खान (Amir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बड़े आईपीओ इन्वेस्टमेंट के बारे में...

Advertisement

देश के आईपीओ मार्केट में लगातार बहार देखने को मिल रही है और कई IPO अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर खेल जगत हर क्षेत्र के दिग्गज नई-नई कंपनियों में पैसा लगातार अपनी संपत्ति को बढ़ा रहे हैं. ऐसे कई बड़े बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर हैं, आईपीओ आने से पहले ही कई स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी खरीदी और लिस्टिंग के बाद से उनका निवेश कई गुना बढ़ गया है. 

आमिर खान-रणवीर कपूर
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही रणबीर कपूर ने ड्रोन बनाने वाली कंपनी DroneAcharya Aerial में पैसे लगाए हैं. इन दोनों ही बॉलीवुड स्टार्स के निवेश को देखें, तो Amir Khan ने 25 लाख रुपये में 46,600 शेयर खरीदे थे. वहीं, Ranvir Kapoor ने 20 लाख रुपये में 37,200 शेयर खरीदे थे. इन एक्टर्स को ये शेयर IPO लॉन्च से पहले 53.59 रुपये के भाव से मिले थे. लिस्टिंग डे पर ही इनका पैसा डबल हो गया था. फिलहाल, DromeAcharya Aerial Share 155.85 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. यानी आमिर-रणवीर की रकम तीन गुना से ज्यादा हो गई है.   

Advertisement

आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ
रणवीर कपूर की पत्नी अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जुलाई 2020 में फाल्गुनी नायर की कंपनी नायका (Nykaa) में 4.95 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करके शेयर खरीदे थे. ये खरीदारी भी कंपनी का IPO लॉन्च होने से पहले ली गई थी. कंपनी ने सालभर बाद जब अपना आईपीओ पेश किया तो इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला और इसकी लिस्टिंग भी शानदार रही. महज सालभर में ही आलिया की लगाई रकम 10 गुना से ज्यादा बढ़ गई थी. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात करें तो उन्होंने भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था, जो इसके आईपीओ के लिस्टिंग के सालभर में ही 11 गुना तक बढ़ गया था. हालांकि, नायका का शेयर फिलहाल अपने लिस्टिंग के बाद आए उछाल से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. 

शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बच्चों के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मामाअर्थ में करोड़ों रुपये लगाए हैं. उन्होंने इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के दौरान NSE Bell बजाते हुए भी देखा गया था. 41.86 रुपये के भाव से शिल्पा शेट्टी ने कंपनी में 16 लाख शेयर खरीदे थे और इस हिसाब से उनकी निवेश की रकम 6.7 करोड़ रुपये थी. इस कंपनी के शेयर बीते साल 330 रुपये पर लिस्ट हुए थे और इस हिसाब से अभिनेत्री को करीब 45 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. 

Advertisement

अजय देवगन
बॉलीवुड के 'सिंघम' के नाम से पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी शेयरों में निवेश किया है. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल (Panorama Studios International) में 2.74 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस इन्वेस्टमेंट के जरिए अभिनेता को 274 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख शेयर मिले हैं. पैनोरमा स्टूडियोज के शेयर 7 मार्च को 995 रुपये पर बंद हुए. इस हिसाब से देखें तो अजय देवगन के द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम बढ़कर लगभग 9 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.

 सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया में मास्टर-ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ ने जबरदस्त फायदा मिला है. उन्होंने मार्च 2023 में प्री-आईपीओ राउंड के दौरान कंपनी में 4.99 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करके 114.10 रुपये के भाव से 4,38,120 शेयर खरीदे थे. जबकि इसके शेयरों की बीते साल लिस्टिंग 720 रुपये पर हुई थी. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को Azad Engineering का शेयर 1,355.30 रुपये पर क्लोज हुआ था. यानी सचिन का निवेश अब तक बढ़कर करीब 53 करोड़ रुपये हो गया है. 

अमिताभ बच्चन 
Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शेयर बाजार में खासी रुचि रखते हैं और जमकर निवेश कर शानदार मुनाफा कमाते हैं. बिग बी के पोर्टफोलियो में डीपी वायर्स (DP Wires Share) का शेयर है. उनके पास कंपनी के कुल 2,98,545 शेयर है. इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले पांच साल की अवधि में 740 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब अमिताभ बच्चन की हिस्सेदारी बढ़कर 1.93 फीसदी हो गई और उनका निवेश भी कई गुना बढ़ गया है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement