Advertisement

Milk Price Hike: दिवाली से पहले Amul ने दिया जोरदार झटका, इतना महंगा हुआ दूध

Amul Milk Price Hiked: अमूल ने अगस्त के महीने में ही दूध की कीमतों में इजाफा किया था. दिवाली के त्योहारी सीजन में एक बार फिर अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. इससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा. वैसे ही देश में खुदरा महंगाई दर पहले से रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है.

अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी. अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

दिवाली के त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की की बढ़ोतरी की है. फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ये आम लोगों की ‘थालीनॉमिक्स’ को बिगाड़ सकता है. देश में पहले से ही खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) सात फीसदी से ऊपर बनी हुई है. 

Advertisement

अचानक हुई बढ़ोतरी

अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है. आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है. इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था. अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था.

अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है. हालांकि ये बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है.

अगस्त में इस वजह से बढ़ा था रेट

अमूल ने अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था. तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है.  

Advertisement

मार्च में भी बढ़ी थीं कीमतें

इसके अलावा इस साल अमूल ने मार्च में भी दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. तब भी दूध दो रुपये लीटर महंगा हुआ था. इस बढ़ोतरी की वजह डेयरी ने बढ़ते ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को बताया था. मार्च से लेकर अब अमूल दूध की कीमतों में छह रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर चुका है.

रिकॉर्ड स्तर महंगाई दर

महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी. अगस्त में ये 7 फीसदी रही थी. अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है. सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60 फीसदी रही है. वहीं, अगस्त 2022 में ये 7.62 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement