Advertisement

10 मिनट में राशन डिलीवरी करवाना 'अमानवीय', Anand Mahindra ने शेयर किया ये ट्वीट!

हाल में Zomato से लेकर Swiggy और blinkit से लेकर Ola तक के बीच में 10 मिनट में फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी डिलीवरी की एक रेस शुरू हो गई है. कंपनियों की इस सर्विस को लोग डिलीवरी पर्सन के लिए काफी खतरनाक बता रहे हैं. अलग-अलग मंचों पर इस सर्विस की आलोचना हो रही है.

आनंद महिंद्रा आनंद महिंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • टाटा मेमोरियल के डायरेक्टर का Tweet
  • लोगों ने भेजी अपनी प्रतिक्रियाएं
  • डिलीवरी पर्सन कोई मशीन नहीं

इन दिनों Blinkit से लेकर Swiggy जैसी कंपनियों ने 10 मिनट में राशन डिलीवरी करने की सर्विस शुरू की है. कई मौकों पर अलग-अलग लोग इस सर्विस की आलोचना कर चुके हैं और अब आनंद महिंद्रा ने इसे 'अमानवीय' बताने वाला एक ट्वीट रिट्वीट किया है.

टाटा मेमोरियल (Tata Memorial) के डायरेक्टर प्रमेश ने हाल में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे परवाह नहीं कि इस ट्वीट के लिए मुझे कितना ट्रोल किया जाएगा, लेकिन 10 मिनट में राशन की डिलीवरी करवाना हकीकत में डिलीवरी पर्सन के साथ सिर्फ 'अमानवीयता' है. बस बंद करो इसे.! ग्राहक 2 घंटे क्या 6 घंटे के डिलीवरी टाइम के साथ भी जिंदा रह सकते है.'
इस ट्वीट में स्विगी और उबर ईट्स को टैग किया गया है. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'मैं इससे सहमत हूं.'

Advertisement

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया. एक यूजर ने लिखा, 'Zomato एक तरह का जिन्न बनाने की कोशिश कर रही है. एक बार बस कोई ग्राहक किसी चीज के लिए ऑर्डर दे, जिन्न हाजिर होकर बोलेगा 'जो हुक्म मेरे आका' और आपकी सारी मांग पूरी कर देगा.

एक यूजर ने कहा कि डिलीवरी पर्सन कोई मशीन नहीं है. उसने लिखा, ' ये कंपनियां सिर्फ डिलीवरी टाइम घटा रही है. लेकिन टेक्नोलॉजी के नाम पर कुछ नहीं कर रहीं, ना ही ऐसा कुछ इन्वेट कर रही हैं जो सच में 10 मिनट डिलीवरी को संभव कर सके.'

एक अन्य यूजर ने लिखा कि डिलीवरी पर्सन के लिए ये बहुत खतरनाक है, साथ ही ये ग्राहकों को आलसी बनाने और अनप्लान्ड रहने में मदद करेगा. वेंचर कैपिटलिस्ट के पैसों का कुछ और भी सही इस्तेमाल हो सकता है.

Advertisement

हाल में Zomato से लेकर Swiggy और blinkit से लेकर Ola तक के बीच में 10 मिनट में फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी डिलीवरी की एक रेस शुरू हो गई है. कंपनियों की इस सर्विस को लोग डिलीवरी पर्सन के लिए काफी खतरनाक बता रहे हैं. अलग-अलग मंचों पर इस सर्विस की आलोचना हो रही है.

ये भी पढ़ें:  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement