Advertisement

Anand Mahindra को भाए भारत के ये 10 टूरिस्ट स्पॉट, कहा- विदेशी दोस्तों से करें शेयर

महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का ये ट्विटर पोस्ट उनके हर ट्वीट की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने भारत में मौजूद खूबसूरता जगहों की एक सुंदर झलक पेश की है, जिसे यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.

आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट हो रहा वायरल आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट हो रहा वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्विटर पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनके मोटिवेशनल ट्वीट्स को यूजर्स बेहद पसंद करते हैं. अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने देश की खूबसूरती दर्शाने वाले कुछ ऐसे इंडियन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके मन को भा गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स को विदेशों में रह रहे दोस्तों के साथ इसे शेयर करने की अपील भी की है.    

Advertisement

10 डेस्टिनेशंस की तस्वीरें कीं शेयर 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से 13 अक्टूबर को एक यूजर द्वारा पोस्ट किए गए भारत के 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तस्वीरों को साझा करते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कुछ जगहों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इसे पूरा देखना, मैंने पहले कुछ तस्वीरें देखीं और उनमें से कुछ को ट्वीट किया है, लेकिन इन सभी को एक क्रम में देखने का एहसास शानदार है.' 

कहा- दुनिया को बहुत कम जानकारी
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) में आगे लिखा, 'हमारे पास कितने आश्चर्यजनक सुंदर परिदृश्य मौजूद हैं, लेकिन दुनिया को इनके बारे में बहुत ही कम जानकारी है.' महिंद्रा चेयरमैन ने आगे अपने फॉलोअर्स से आग्रह करते हुए कहा कि इस पोस्ट और इसमें दर्शाए गए डेस्टिनेशंस को विदेशों में रह रहे अपने दोस्तों (Friends Overseas) के साथ शेयर करें. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ये बताते दिख रहे हैं कि उन्होंने इनमें से किन-किन स्थानों को देखा-घूमा है. 

Advertisement

लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय जगहें
महिंद्रा चेयरमैन ने जिस पोस्ट को शेयर किया है, उसमें बताई गई जगहों की बात करें तो पहले नंबर पर कोट्टायम का केरला बैकवाटर्स (Kerala Backwaters, Kottayam) है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो वैली ( Ziro Valley, Arunachal Prasdesh), मनिपुर की लोकटक लेक ( Loktak Lake, Manipur), राजस्थान का सैंड ड्यून्स खींवसर (Khimsar Sand Dunes Village, Rajasthan), अरुणाचल का डामरो ( Damro, Arunachal Pradesh) लिस्ट में शामिल है. 

कोट्टायम का केरला बैकवाटर्स

इस लिस्ट में कुल 10 डेस्टिनेशंस की अद्भुत तस्वीरों को शेयर किया गया है. इनमें आगे गोआ का दूधसागर वाटरफॉल (Dudhsagar Waterfall, Goa), लद्दाख की पेंगोंग टीएसओ लेक ( Pangong Tso Lake, Ladakh), आंध्र प्रदेश में गांधीकोटा ग्रांड कैनियन ऑफ इंडिया (Gandikota Grand Canyon of India, Andhra), मेघालय की उमंगोट नदी (Umngot River, Meghalaya) और कर्नाटक का जोग फॉल (Jog Fall, Karnataka) का नाम भी है. 

गोआ का दूधसागर वाटरफॉल

Twitter पर 98 लाख फॉलोअर्स
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. हर पोस्ट की तरह उनका ताजा पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें आनंद महिंद्रा के Twitter पर 98 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement