Advertisement

Elon Musk पर आनंद महिंद्रा ने यूं कसा तंज, 'कहीं कंट्रोल से बाहर न चली जाए चिड़िया'

Elon Musk ने डील फाइनल होने के बाद कंपनी के अंतरिम सीईओ के रूप में खुद को नियुक्त किया है. इसके साथ ही एक्शन मोड में आते हुए पराग अग्रवाल समेत ट्विटर के तीन शीर्ष अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया है. इसके अलावा कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को सलाह देते हुए दी बधाई आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को सलाह देते हुए दी बधाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

जहां एक ओर दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर डील फाइनल होने के बाद अपने एक्शन मोड को लेकर चर्चा में हैं. तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) उन्हें अलग ही अंदाज में बधाई दी है. महिंद्रा चेयरमैन ने ट्विटर का टेकओवर करने पर मस्क को बधाई देते हुए एक बार फिर से उनपर तंज कसा है और बड़ी सलाह दी है. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने इस अंदाज में दी बधाई
Anand Mahindra ने अपने ट्विटर हैंडल से एलन मस्क के एक ट्वीट को लेकर पोस्ट किया है. दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर डील फाइनल होने के बाद लिखा, 'चिड़िया वास्तव में आजाद हो गई.' इस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने मस्क को बधाई दी.

आनंद महिंद्रा ने एक दिन पहले मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने की वजह बताते हुए पोस्ट किए गए एक लंबे-चौड़े पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'और हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि यह और अधिक ऊंची उड़ान भरे...लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक नई कक्षा के लिए निर्देशित उड़ान होगी...कोई ऐसी नहीं जो नियंत्रण से ही बाहर हो जाए. आपको शुभकामनाएं...'   

ट्विटर डील से पीछे हटने पर ये कहा था 
ये पहला मामला नहीं है, जबकि Anand Mahindra ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है. इससे पहले भी जब जुलाई में एलन मस्क ने ट्विटर डील को तोड़ने का ऐलान किया था, तब भी आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए अपने ही अंदाज में तंज कसते हुए इसे समय की बर्बादी करार दिया था. उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया था, ‘What a waste of time, energy.’ 

Advertisement

मस्क ने इसलिए तोड़ी थी डील
एलन मस्क ने जुलाई में ट्विटर बोर्ड (Twitter Board) द्वारा प्लेटफॉर्म पर स्पैम बोट्स की सही संख्या न बताने का आरोप लगाते हुए 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद ट्विटर और एलन मस्क के बीच कानूनी जंग शुरू हो गई थी.

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने टेस्ला सीईओ पर डेलावेयर कोर्ट (Delaware Court) में केस दर्ज कराया था. हालांकि, इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत में ही एलन मस्क ने फिर से ट्विटर डील फाइनल (Twitter Deal Final) करने के संकेत दिए और अब ट्विटर की कमान मस्क के हाथों में आ गई है. 

आनंद महिंद्रा के 98 लाख फॉलोअर्स
Anand Mahindra सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. हर पोस्ट की तरह ट्विटर के नए बॉस (Twitter New Boss) पर किया गया उनका ताजा पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें आनंद महिंद्रा के Twitter पर 98 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement