Advertisement

Anand Mahindra ने की दिल्ली सरकार के इस फैसले की तारीफ, बोले ‘मिलेगी राहत’

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने दिल्ली सरकार के एक फैसले की तारीफ की है. ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने देशभर में इस फैसले को अपनाए जाने की उम्मीद भी जताई.

Anand Mahindra ने की दिल्ली सरकार के फैसले की तारीफ Anand Mahindra ने की दिल्ली सरकार के फैसले की तारीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगेगा
  • सिनेमा हॉल खुलेंगे 50% क्षमता के साथ
  • नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज खुलने पर रोक जारी

उद्योपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने दिल्ली सरकार के कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को हटाने और वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने के फैसले की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने देश को कोरोना के असर से बाहर लाने के लिए बाजारों को फिर खोलने की अपील भी की है.

आनंद महिंद्रा बोले- ‘मिलेगी राहत’

दिल्ली सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये खबर सुनकर अच्छा लगा. इससे छोटे कारोबारियों को थोड़ी राहत मिलेगी. पूरे देश में छोटे व्यापारियों ने जो परेशानी झेली है, कोई उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है. उन्होंने Lets's #OpenUpIndia की अपील भी की.

Advertisement

Glad to hear this. It’s time to give small businesses a break. Throughout the country. Their suffering has been unimaginable. Let’s #OpenUpIndia https://t.co/Vgc2aVo7Ot

— anand mahindra (@anandmahindra) January 28, 2022

दिल्ली में दुकानों का ऑड-इवन खत्म

दिल्ली सरकार ने कोरोना मामलों में कमी आने के बाद राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म कर दिया है. इसी के साथ कोरोना से जुड़ी कई और पाबंदियों से भी राहत की घोषणा की है. अब राजधानी के बाजार की दुकानें पूरी तरह खुल सकेंगी. सरकार ने दुकानों के लिए लागू ऑड-इवन को भी समाप्त कर दिया है. इतना ही नहीं अब राजधानी में सिनेमा हॉल और बार एवं रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे. हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा. साथ ही स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement