Advertisement

ट्विटर पर मस्ती, अजय देवगन के एक्शन-ड्रामा से 'डरे' Anand Mahindra, बोले-चाहिए Z सिक्योरिटी!

हंसी-मजाक वाली इस लड़ाई में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने दो ट्रक पर सवार अपने सिग्नेचर स्टाइल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आनंद महिंद्रा मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं. इसी ट्ववीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मैं अपना बुलेटप्रूफ सूट पहनकर तैयार हो रहा हूं.

Anand Mahindra को अजय देवगन से जान का ‘खतरा’! Anand Mahindra को अजय देवगन से जान का ‘खतरा’!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • महिंद्रा ने बताई थी देवगन के गुस्सा होने की बात
  • अजय देवगन दो ट्रक पर सवार होकर निकले

कुछ दिन पहले आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) ने अजय देवगन के गुस्सा होने की बात शेयर की थी. इसके साथ महिंद्रा ने अजय का जो वीडियो शेयर किया था, वो महिंद्रा ट्रक (Mahindra Truck) के एक विज्ञापन की शूटिंग का था. इसके बाद अजय ने भी मस्ती में एक वीडियो शेयर किया और इस तरह दोनों के बीच हंसी-मजाक में कई ट्वीट शेयर हुए हैं. अब अजय देवगन के ट्वीट से आनंद महिंद्रा इतना डर गए हैं कि उन्होंने जेड-सिक्योरिटी की मांग की है.

Advertisement

अजय देवगन हुए दो ट्रक पर सवार
हंसी-मजाक वाली इस लड़ाई में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने दो ट्रक पर सवार अपने सिग्नेचर स्टाइल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आनंद महिंद्रा मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं.’ इसी ट्ववीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा ‘मैं अपना बुलेटप्रूफ सूट पहनकर तैयार हो रहा हूं, साथ ही मैंने जेड-सिक्योरिटी भी मांगी है.’

Getting my bulletproof suit on…Requesting Z security… https://t.co/KOR0Iz35h4

— anand mahindra (@anandmahindra) February 16, 2022

हालांकि एक और ट्विटर यूजर डॉक्टर चारुहस ने आनंद महिंद्रा को सुझाव दिया कि वो जेड-सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ सूट की बजाय अजय देवगन से बचने के लिए अपनी ही कंपनी के इलेक्ट्रिक ऑटो Mahindra Treo का इस्तेमाल कर लें. इसे रीट्वीट करते हुए महिंद्रा ने लिखा, ‘ये एक अच्छा आइडिया है. ये शायद अजय देवगन के नीचे से दोनों ट्रक के बीच में से निकल जाए.

Advertisement

Good idea. Maybe manoeuvre between those trucks and under @ajaydevgn ? https://t.co/aBkfIxHn1G

— anand mahindra (@anandmahindra) February 16, 2022

अजय महिंद्रा ट्रक के ब्रांड एंबेसडर
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आनंद महिंद्रा के बीच इस मजेदार ट्वीट शेयर होने की असली वजह तो कुछ और ही है. दरअसल अजय देवगन महिंद्रा एंड महिंद्रा की प्रीमियम ट्रक रेंज के ब्रांड एंबेसडर हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement