Advertisement

इस जगह को Anand Mahindra ने बताया 10 स्टार, बोले नहीं चलेगा 5 और 7 से काम, ये है खासियत

सीमावर्ती इलाकों में इंडियन आर्मी इसी तरह के कई कैफे चलाती है. आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट करके अरुणाचल प्रदेश, तवांग घाटी और उरी में चलाए जाने वाले इंडियन आर्मी के कैफे को लेकर पोस्ट किया है.

आनंद महिंद्रा बोले- 5 और 7 नहीं, है 10 स्टार डेस्टिनेशन आनंद महिंद्रा बोले- 5 और 7 नहीं, है 10 स्टार डेस्टिनेशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • इंडियन आर्मी चलाती है ये स्पेशल कैफे
  • काफी सस्ता है यहां पर खाने का दाम
  • 150 में चिली पनीर, 300 में हुक्का

आनंद महिंद्रा अक्सर अपनी ट्विटर पोस्ट में इंडिया की काफी स्पेशल जगहों के बारे में बताते हैं. अब उन्होंने एक ऐसे कैफे का वीडियो शेयर किया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि ये जगह 10 Star से कम नहीं. 

इंडियन आर्मी चलाती है ये स्पेशल कैफे
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर जिस कैफे का वीडियो शेयर किया है, वो इंडियन आर्मी चलाती है. Log Hut Cafe नाम से मशहूर ये सुंदर जगह कश्मीर की गुरई घाटी में है जो बांदीपोरा से पास है. इंडियन आर्मी ने ये कैफे गुरई घाटी के लोगों को समर्पित किया है. इस कैफे का एंबिएंस काफी शानदार है और 

Advertisement
आनंद महिंद्रा का ट्वीट

सस्ता है लॉग हट कैफे में खाना
वीडियो में दिखाया गया लॉग हट कैफे अपने आप में काफी खास है. कैफे की इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि यहां खाना काफी सस्ता है, जैसे कि चिली पनीर का रेट सिर्फ 150 रुपये है, तो नॉनवेज बिरयानी महज 180 रुपये में मिलती है.

Log Hut Cafe का शानदार एंबिएंसं

इतना ही नहीं आप यहां गुरई घाटी की वादियों में बैठकर हुक्के का आनंद भी ले सकते हैं और इसके लिए आपको देने होंगे बस 300 रुपये और रिफिल कराने का दाम 150 रुपये.

सिर्फ 300 रुपये का हुक्का

वैसे सीमावर्ती इलाकों में इंडियन आर्मी इसी तरह के कई कैफे चलाती है. आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट करके अरुणाचल प्रदेश, तवांग घाटी और उरी में चलाए जाने वाले इंडियन आर्मी के कैफे को लेकर पोस्ट किया है.

Advertisement

एक यूजर ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में कमान अमन सेतु के पास खुले Uri: Freedom Cafe के बारे में भी बताया है. उसने यहां पर अपने चाय पर चर्चा के अनुभव का जिक्र किया है.

यूजर ट्वीट कर शेयर किया उरी कैफे का अनुभव
अरुणाचल में है सफर का आनंद
तवांग घाटी के अनुभव

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement