Advertisement

राकेश झुनझुनवाला का 'सबसे खराब निवेश', आनंद महिंद्रा बोले- ये अरबों की सलाह

राकेश झुनझुनवाला ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में अपने सबसे खराब निवेश का जिक्र किया था. सोशल मीडिया पर धूम रहे इस पोस्ट को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी शेयर किया है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर शामिल हैं.

आनंद महिंद्रा ने राकेश झुनझुनवाला के इस सलाह को बताया कीमती आनंद महिंद्रा ने राकेश झुनझुनवाला के इस सलाह को बताया कीमती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को इस दुनिया को एक हफ्ते पहले अलविदा कह दिया था. लेकिन उनसे जुड़े तमाम किस्से अभी भी लोगों की जुबां पर हैं. लोग उनकी बातें और उनके दिए सलाह सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. ऐसा की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने अपने 'सबसे खराब निवेश' के बारे में लोगों को बताया था. सोशल मीडिया पर धूम रहे इस पोस्ट को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इसे शेयर किया है.

Advertisement

झुनझुनवाला का सबसे खराब निवेश

दरअसल, राकेश झुनझुनवाला ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में अपने सबसे खराब निवेश का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था- 'मेरा सबसे खराब निवेश मेरी सेहत है. मैं सभी लोगों से कहूंगा कि वो सबसे अधिक अपनी सेहत में निवेश करें. शेयर हो रहे पोस्ट में लिखा गया है कि अरबों का मालिक शख्स अपनी सेहत से खुश नहीं है. राकेश झुनझुनवाला ने ये बात साल 2019 में कही थी. जाहिर है अपनी खराब सेहत से परेशान झुनझुनवाला ने हर किसी को पहले खुद की हेल्थ में निवेश करने की सलाह दी थी.  

आनंद महिंद्रा ने बताया कीमती सलाह

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है. अपने जीवन के आखिरी दिनों में राकेश ने अब तक की सबसे मूल्यवान और लाभदायक निवेश की सलाह दी थी. यह वो सलाह है जिसकी कीमत अरबों में है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपके समय का निवेश करना होता है, न कि आपके पैसे का'. राकेश झुनझुनवाला को किडनी, डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियां थीं.

Advertisement

मार्केट की चाल भांपने में माहिर थे झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं हैं. 14 अगस्‍त को उनका निधन हो गया था. महज 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला ने 40 हजार करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया था. वो शेयरों के चाल को भांपने में बेहद ही माहिर थे. झुनझुनवाला 4 दशक से शेयर बाजार में पैसे लगा रहे थे. इन 40 वर्षों में उन्होंने बदलते भारत की तस्वीर को करीब से देखा था. 

राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर शामिल हैं. झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी (Titan Share) में सबसे अधिक निवेश किया था. जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के पास टाइटन में 5.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 11,086.9 करोड़ रुपये के शेयर थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement