Advertisement

बस से तगड़ी टक्कर, लेकिन सेफ रहे XUV700 के सवार, Anand Mahindra को मिली ये सीख

महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी700 कार को ग्लोबल एनसीएपी की 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस कार की डिमांड इतनी है कि लोग इसकी डिलीवरी के लिए 6 महीने से लेकर सालभर तक का इंतजार करने को तैयार हैं.

XUV700 की दुर्घटना से पक्का हुआ आनंद महिंद्रा का विश्वास XUV700 की दुर्घटना से पक्का हुआ आनंद महिंद्रा का विश्वास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • महिंद्रा ने की टीम की हौसलाफजाई
  • XUV700 को मिली है 5-स्टार रेटिंग
  • सेफ्टी फीचर्स से लैस है XUV700

ज़रा कल्पना कीजिए कि एक चौराहे पर एक तरफ से बस आ रही हो और दूसरी तरफ से एक कार, दोनों के बीच भीषण भिड़ंत हो जाए और फिर भी सब सुरक्षित रहें, तो इसे आप किसी चमत्कार से कम नहीं मानेंगे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने आज अपने ट्विटर पर ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें Mahindra XUV700 की टक्कर एक बस से हो जाती है. इस घटना ने आनंद महिंद्रा को भी बड़ा पाठ पढ़ाया है.

Advertisement

महिंद्रा ने की टीम की हौसलाफजाई
आनंद महिंद्रा ने वीडियो के साथ ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया, ‘सबसे पहले तो मुझे इस बात की खुशी है कि इस दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. हमारी सभी गाड़ियों के डिजाइन में सेफ्टी सबसे अहम है. इस समाचार ने हमारे इस विचार को और पक्का किया है. मैं हमारी टीम का शुक्रगुजार हूं बि उसने अपनी डिजाइन में इसे शामिल किया और मुझे उम्मीद है कि ये घटना उन्हें आगे भी प्रेरणा देती रहेगी.

इसे भी देखें : आपकी कार में है ADAS टेक्नोलॉजी? जानिए कैसे करती है सेफ ड्राइविंग में मदद

तमिलनाडु में घटी दुर्घटना
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह घटना तमिलनाडु की है. जहां तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट की एक बस और Mahindra XUV700 के बीच भिड़ंत हो जाती है. हालांकि इस घटना में कार के केबिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और सभी यात्री सुरक्षित रहते हैं.

Advertisement

XUV700 को मिली है 5-स्टार रेटिेंग
कंपनी की Mahindra XUV700 को GNCAP की सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार मिले हैं. कंपनी की ये एसयूवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ आती है. इसके अलावा इसमें इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स भी हैं. ये 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement