Advertisement

कंटेनर के पीछे लिखा था- Test Your Airbag Here, आनंद महिंद्रा बोले- Brilliant…

Anand Mahindra Latest Tweet: महिंद्रा काफी दिलचस्प ट्वीट करते हैं. इसके साथ ही वह कई प्रेरक सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

Anand Mahindra देश के दिग्गज उद्योगपति हैं Anand Mahindra देश के दिग्गज उद्योगपति हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं आनंद महिंद्रा
  • यूजर्स दे रहे हैं इंटरेस्टिंग रिएक्शन

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शुक्रवार को एक इंटरेस्टिंग तस्वीर शेयर की. महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कंटेनर की तस्वीर शेयर की. इस कंटेनर के नंबर प्लेट के नीचे लिखा हुआ है, "टेस्ट योर एयरबैग हेयर..."  महिंद्रा ने यह फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है- "बहुत खूब…"
 

यूजर्स का इंटरेस्टिंग रिएक्शन

इस पोस्ट पर भी यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ट्रक ज्ञान." एक अन्य यूजर ने एक और ट्रक की तस्वीर शेयर की है. इस ट्रक के पीछे फिल्म 'पुष्पा' का एक सीन नजर आ रहा है. साथ ही लिखा है, "पुष्पा राज...झुकेगा नहीं..."
 

Advertisement

एक अन्य यूजर ने एक अन्य ट्रक की तस्वीर शेयर की है. इस ट्रक पर लिखा है, "लांग व्हीकल...कृपया 30 फुट की दूरी बनाकर रखिए." ट्रक पर एक स्टिकर लगा हुआ है, जिस पर लिखा है, "कृपया अपना Air Bag यहां टेस्ट ना करें. आप तो परलोक सिधार जाएंगे, पुलिस हमें धर लेगी. " 

इंटरेस्टिंग ट्वीट करते हैं महिंद्रा

पिछले कुछ महीनों में ट्विटर पर महिंद्रा काफी दिलचस्प ट्वीट करते हैं. वह कई प्रेरक सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनके हर पोस्ट पर नजर रखते हैं. 

इससे पहले उन्होंने नौ अप्रैल एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने एकसाथ रह रहे एक परिवार की पांच पीढ़ियों का एक वीडियो शेयर किया था. 
 


ये भी पढ़ें...


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement